Lucknow Dengue Case: लखनऊ के वीआईपी एरिया में डेंगू का भयानक कहर, जनवरी से अब इतने मरीजों में पुष्टि
Lucknow News: संवेदनशील इलाके फैजुल्लागंज, डालीगंज, खदरा समेत दूसरे इलाकों में भले ही डेंगू के मामले कम आए हैं। लेकिन, इन इलाकों में वायरल बुखार कहर बरपा रहा है। ज्यादातार परिवारों में कोई न कोई बुखार से जूझ रहा है।;
Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में डेंगू लगातार पैर पसारता जा रहा है। डेंगू का प्रकोप लखनऊ के वीआईपी इलाकों में ज्यादा देखने को मिल रहा है। जनवरी से अब तक लखनऊ में 804 लोगों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है। बड़ी बात ये है कि 650 से अधिक मरीज बीते दो माह के अंदर आए हैं। इनमें सबसे ज्यादा 350 मरीज अलीगंज, गोमतीनगर, इंदिरानगर, आलमबाग व आशियाना इलाके में आए हैं। संवेदनशील इलाके खदरा, फैलुल्लागंज, मड़ियांव समेत दूसरे इलाकों में करीब 100 लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है। वही, 80 मरीज ग्रामीण इलाकों में मिले हैं।
इन इलाकों में बुखार का कहर
संवेदनशील इलाके फैजुल्लागंज, डालीगंज, खदरा समेत दूसरे इलाकों में भले ही डेंगू के मामले कम आए हैं। लेकिन, इन इलाकों में वायरल बुखार कहर बरपा रहा है। ज्यादातार परिवारों में कोई न कोई बुखार से जूझ रहा है। कई बुखार पीड़ित निजी और सरकारी अस्पतालों में भर्ती होकर इलाज करवा रहे हैं।
डेंगू काबू में : सीएमओ
सीएमओ डॉक्टर मनोज अग्रवाल ने बताया कि लखनऊ में डेंगू काबू में है। फिर भी लोगों को जागरूक रहने की जरुरत है। उन्होने लोगों को फुल कपड़े पहनने की सलाह दी है। साथ ही कहा, बिना डॉक्टर की सलाह के कोई भी दवाएं न खाएं। बुखार होने पर सरकारी अस्पतालों में जाकर डॉक्टर से परामर्श लेकर दवा लें, क्योंकि सरकारी अस्पतालों में इलाज व जांच फ्री है। सभी सरकार अस्पतालों में डेंगू के इलाज और जांच की सुविधा है।
यूपी डेंगू मरीजों की संख्या आठ हजार के पार
बता दें कि ऐसा नहीं है कि डेंगू केवल लखनऊ में ही लोगों को परेशान कर रहा है, बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश में डेंगू कहर बरपा रहा है। यूपी में अब तक डेंगू के मरीजों की संख्या 8 हजार के पार हो चुकी है। डेंगू से बिगड़ते हालातों को देखकर स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है। विभाग ने एडवाइजरी जारी कर लोगों को डेंगू से सावधान रहने की अपील की है।