लखनऊ में 21 जुलाई को रोजगार मेला, PTM व रैपीडो जैसी कंपनी में मिलेगी जॉब, 7700-22000 रुपये तक का वेतन

Lucknow Employment Fair: 21 जुलाई, 2022 को अलीगंज के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में रोजगार दिवस का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें 12 कम्पनियां प्रतिभाग करेंगी।

Report :  Shashwat Mishra
Update: 2022-07-19 11:23 GMT

रोजगार मेला। (Soical Media)

Click the Play button to listen to article

Lucknow Employment Fair: मुख्यमंत्री मिशन रोजगार योजना (Chief Minister Mission Employment Scheme) के अन्तर्गत 21 जुलाई, 2022 को अलीगंज के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (Government Industrial Training Institute of Aliganj) में रोजगार दिवस (Employment Day) का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें 12 कम्पनियां प्रतिभाग करेंगी। इसमें पेटीएम, रैपीडो, बजाज एलियांज, एमसन गियर लिमिटेड, कंगारु इंडस्ट्रीज लिमिटेड, स्ट्रीट स्ट्रिप्स लिमिटेड, टीआई साइकिल्स, मीटर रीडर, डायमंड सिक्योरिटी एंड प्लेसमेंट सर्विसेज, श्री साईं सॉल्यूशन्स और श्री बालाजी कंसल्टेंसी जैसी कम्पनियाँ मौजूद रहेंगी।

कक्षा-8 से लेकर ITI व डिप्लोमा पास अभ्यर्थी हैं पात्र

ट्रेनिंग काउन्सलिंग एण्ड प्लेसमेन्ट आफिसर एम.ए. खान (Training Counseling and Placement Officer M.A. Khan) ने बताया कि जो अभ्यर्थी मात्र कक्षा 8वीं पास हैं, वे भी रोजगार दिवस में प्रतिभाग कर रोजगार पा सकते है। जो अभ्यर्थी हाईस्कूल पास है, वे भी रोजगार दिवस (Employment Day) में प्रतिभाग कर रोजगार पा सकते है। जो अभ्यर्थी मात्र इण्टमीडिएट पास है, वे भी रोजगार दिवस में प्रतिभाग कर रोजगार पा सकते है। जो अभ्यर्थी मात्र आईटीआई राजकीय व निजी आईटीआई से पास है, वे भी रोजगार दिवस में प्रतिभाग कर रोजगार पा सकते है। डिप्लोमा पास अभ्यर्थी भी रोजगार दिवस में प्रतिभाग कर रोजगार पा सकते है। इसके अलावा, जो अभ्यर्थी कौशल विकास से प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके है। वे भी रोजगार दिवस में सम्मिलित होकर रोजगार पा सकते है।

7700 से 22 हजार रुपये तक की मिलेगी जॉब

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (Government Industrial Training Institute) के प्रधानाचार्य आर.एन. त्रिपाठी (Principal R.N. tripathi) ने बताया कि आने वाली 12 प्रतिष्ठित कम्पनियों में न्यूनतम वेतन 7700 से 22000 रुपए तक के वेतन पर जाॅब के अवसर उपलब्ध होंगे। रोजगार के इच्छुक अभ्यर्थी दिनांक 21 जुलाई 2022 को प्रातः 10ः00 बजे से राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज में प्रतिभाग कर सकते है। रोजगार दिवस में आने वाले वाले अभ्यर्थियों को अपने साथ दो प्रति बायोडाटा एवं उसके साथ शैक्षिक योग्यता/तकनीकी योग्यता की छायाप्रति एवं आधार कार्ड की छायाप्रति संलग्न कर सम्बन्धित कम्पनी में प्रतिभाग कर सकते है।

Tags:    

Similar News