नन्हीं वागीशा ने ऐसा किया नृत्य, कि बन गया वर्ल्ड रिकॉर्ड

अलीगंज स्थित फ्रेंडली रेस्टोरेंट में सृजन फाउंडेशन की तरफ आयोजित इस कार्यक्रम में वागीशा ने अपना नृत्य दोपहर 12 बजकर 03 मिनट पर प्रारंभ किया, जो शाम 05 बजकर 11 मिनट तक चला। इस दौरान वागीशा के चेहरे पर तनिक भी थकान नहीं दिखी। वह लगातार मुस्कुराती रही। इस दौरान उसने एक-दो बार पानी पिया।

Update:2019-07-07 20:19 IST
vageesha-nritya

लखनऊ: विश्व रिकॉर्ड स्थापित करने के उद्देश्य से लखनऊ में आठ साल की नन्हीं छात्रा वागीशा पंत ने रविवार को बिना रूके-बिना गिरे लोकगीतों पर पांच घंटा 08 मिनट तक नृत्य किया। इसके बाद हॉल में उपस्थित दर्शकों ने नन्हीं बच्ची को गोद में उठा लिया और लाड़-प्यार करने लगे। कार्यक्रम के तुरंत बाद नृत्य की सीडी, कवरेज व दो लोगों की गवाही गोल्डेन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में संस्तुति के लिए भेजा दिया गया।

वागीशा ने अपना नृत्य दोपहर 12 बजकर 03 मिनट पर प्रारंभ किया, जो शाम 05 बजकर 11 मिनट तक चला

अलीगंज स्थित फ्रेंडली रेस्टोरेंट में सृजन फाउंडेशन की तरफ आयोजित इस कार्यक्रम में वागीशा ने अपना नृत्य दोपहर 12 बजकर 03 मिनट पर प्रारंभ किया, जो शाम 05 बजकर 11 मिनट तक चला। इस दौरान वागीशा के चेहरे पर तनिक भी थकान नहीं दिखी। वह लगातार मुस्कुराती रही। इस दौरान उसने एक-दो बार पानी पिया।

ये भी देखें : फिर दहेज की बलि बनी नवविवाहिता, हत्या कर फांसी के फंदे पर लटकाया

बच्ची ...रंग संग में राम खेलत होली, जमुना तट श्याम खेले होली, दूल्हा कूटे धमा धम धान के अलावा अन्य कई गीतों पर थिरकी। फाउंडेशन का नृत्य के क्षेत्र में यह पांचवा रिकॉर्ड बनाने का प्रयास है। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में विधान परिषद सदस्य दीपक सिंह, एसआर इंस्टिट्यूट के चेयरमैन पवन सिंह चौहान समेत अन्य दर्शक उपस्थित रहे।

हल्द्वानी की रहने वाली वागीशा लखनऊ में रहकर इंदिरानगर स्थित सिटी मांटेसरी स्कूल से कक्षा चार में पढ़ाई करती है। वह पांच वर्ष की उम्र से ही नृत्य कर रही है। युवाओं और बच्चों को लोक गीतों और लोक नृत्यों से जोड़े रखने के लिए नन्हीं नृत्यांगना वागीशा ने यह प्रयास किया है। दावा किया गया है कि लखनऊ में नृत्य के कई रिकॉर्ड बने हैं लेकिन इतनी छोटी बच्ची द्वारा लगातार नृत्य प्रस्तुति का यह पहला रिकॉर्ड है।

ये भी देखें : भाई की साली से किया प्रेम, साले ने दी ये दर्दनाक सजा

400 से अधिक प्रस्तुतियां दे चुकी है वागीशा

सृजन फाउंडेशन ने दावा किया है कि इतनी कम उम्र में ही वागीशा 400 से अधिक प्रस्तुतियां दे चुकी है। वागीशा का डांस का कैरियर 2014 से शुरू हुआ। वह टीवी पर होने वाले रियलटी शो से नृत्य की तकनीकी बारीकियां सीखती है। वहीं, लखनऊ में भातखंडे संगीत विश्वविद्यालय में नृत्य कार्यशाला में भी भाग लेती हैं।

फिल्म में भी काम कर चुकी है वागीशा

मीडिया कोआर्डिनेटर अंजली ने बताया कि फिल्म कोड ब्लू फिल्म में आलोकनाथ की पोती के किरदार में वागीशा ने अभिनय किया है। सड़क सुरक्षा को लेकर एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म भी की है। नहुष ग्राम सेवा समिति व विनायक ग्रामोद्योग संस्थान की ब्रांड एम्बेसडर भी है।

Tags:    

Similar News