Lucknow Gold Silver Price Today: लखनऊ में सोना-चांदी के क्या हैं ताजा भाव, जानें यहां
Lucknow Gold Silver Price Today 21 May 2023: राजधानी लखनऊ के सर्राफा बाजार में 22 कैरेट का सोना 55,950 रूपये में तो वहीं 24 कैरेट का सोना 61,020 रूपये में बिक रहा है। वहीं, 999 शुद्धता वाली चांदी की भी 71834 रुपये की कीमत पर मिल रही है।;
Lucknow Gold Silver Price Today 21 May 2023: आज यानी रविवार 21 मई को भारतीय सर्राफा बाजार में सोने-चांदी के भाव स्थिर रहे। दोनों में किसी तरह का उतार-चढ़ाव नहीं देखा गया। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, आज सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने का भाव शऩिवार की तरह ही 60302 रूपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है। 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमत भी 71834 रुपये पर स्थिर है।
Also Read
अन्य कैरेट के सोने के दाम भी स्थिर हैं। 21 मई को सर्राफा बाजार में 995 कैरेट वाले दस ग्राम सोने की कीमत 60061 रूपये है। इसी तरह 916 कैरेट के गोल्ड की कीमत 55237 रूपये और 750 कैरेट वाले सोने का भाव 45227 रूपये है। 585 कैरेट वाले सोने का भाव 35277 रूपये चल रहा है।
लखनऊ में क्या चल रहा भाव (Gold Rate Today Price Trends in Lucknow)
राजधानी लखनऊ के सर्राफा बाजार में 22 कैरेट का सोना 55,950 रूपये में तो वहीं 24 कैरेट का सोना 61,020 रूपये में बिक रहा है। वहीं, 999 शुद्धता वाली चांदी की भी 71834 रुपये की कीमत पर मिल रही है।
यूपी के अन्य शहरों में क्या है भाव
- कानपुर में 22 कैरेट सोने की कीमत 56,800 और 24 कैरेट की 61,950 रूपये है।
- आगरा में 22 कैरेट का भाव 56,800 रूपये और 24 कैरेट का 61,950 रूपये है।
- वाराणसी में 22 कैरेट की कीमत 56,800 रूपये और 24 कैरेट की कीम 61,950 रूपये है।
- गाजियाबाद में 22 कैरेट का भाव 55,950 रूपये और 24 कैरेट का 61,020 रूपये है।
- नोएडा में 22 कैरेट का भाव 55,950 रूपये और 24 कैरेट का 61,020 रूपये है।
घर बैठे कीमते जानने के हैं और भी तरीके
सोना-चांदी के भाव लोकल सर्राफा बाजार में क्या चल रहा है, घर बैठे इसे जानने के कई तरीके हैं। पहला तो इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट www.ibja.co या ibjarates.com है, जहां जाकर आप भाव देख सकते हैं। यहां पर दिखने वाली कीमत पूरे देश में सर्वमान्य है। बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन केवल केंद्र सरकार की छुट्टियों, शनिवार और रविवार को नई कीमत अपनी वेबसाइट पर अपडेट नहीं करते हैं। इसके अलावा आप 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। आपको कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे।
गुजरात में महंगा हुआ सोना
देश के बाकी हिस्सों में जहां सोने-चांदी का भाव कमोबेश स्थिर है। वहीं, गुजरात में सोना महंगा हो गया है। ऐसा इसलिए नहीं कि IBJA ने वहां के लिए अलग से रेट लिस्ट जारी कर दी है। दरअसल, शुक्रवार शाम को आरबीआई ने 2 हजार के करेंसी नोट को वापस का ऐलान कर दिया था। जिसके बाद से राज्य के लोगों में इन नोट्स को खर्च करने की होड़ मच गई है। लोग सबसे ज्यादा सोने पर खर्च कर रहे हैं।
अचानक बढ़ी इस डिमांड का ज्वेलर्स ने फायदा उठाते हुए कीमतें बढ़ा दी हैं। गुजरात में ज्वेलर्स उन खरीदारों के लिए कीमतें बढ़ा दी हैं, जो 2000 के नोट में भुगतान कर रहे हैं। वे 10 ग्राम की कीमत 70 हजार रूपये तक वसूल रहे हैं। आरबीआई के ऐलान से पहले इसका रेट 60 हजार 725 रूपये चल रहा था।