लखनऊ में अलर्ट जारी: Holi पर अस्पतालों में 100 से ज्यादा बेड रिजर्व, स्‍पेशलिस्‍ट डॉक्टर्स रहेंगे तैनात

Lucknow News: होली के दौरान होने वाले हादसों से निपटने को स्वास्थ्य महकमा तैयार। डॉक्टरों की ड्यूटी लगाई गई।

Written By :  aman
Update:2022-03-17 09:46 IST

लखनऊ के अस्पतालों में अलर्ट

Lucknow News : रंगों के त्योहार होली (Holi 2020) के दौरान किसी भी अनहोनी की आशंका के मद्देनजर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के सभी सरकारी अस्पतालों को अलर्ट (Alert) पर रखा गया है। अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में में पर्याप्त व्यवस्था के साथ डॉक्टरों की ड्यूटी भी लगाई गई है। बता दें, कि होली के दिन के लिए सभी सरकारी अस्पतालों में हड्डी डॉक्टर (Orthopedic) और आंखों के स्‍पेशलिस्‍ट को विशेष तौर तैनात किया गया है।

होली के दौरान होने वाले किसी भी हादसे से निपटने के लिए राजधानी का स्वास्थ्य महकमा तथा शहर के अस्पताल अलर्ट पर हैं। अस्पतालों में घायलों के इलाज के लिए इमरजेंसी (Emergency) और सामान्य वार्ड (General Ward) में 100 से अधिक बेड रिजर्व किए गए हैं। साथ ही, अस्पतालों में डॉक्टर तथा स्वास्थ्यकर्मियों की ड्यूटी लगा दी गई है। सभी सरकारी अस्पतालों ने इमरजेंसी नंबर (Emergency Number) भी जारी कर दिए हैं। बता दें, कि घायलों के लिए अलग से वार्ड बनाए गए हैं। इसके अलावा ब्लड बैंक को भी सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। इमरजेंसी में 102 और 108 एंबुलेंस की व्यवस्था भी उपलब्ध रहेगी। 

गौरतलब है कि, इस बार होलिका दहन आज यानी गुरुवार को है। जबकि, होली (Holi 2020) शुक्रवार को खेला जाएगा। इस संबंध में राजधानी के सीएमओ (CMO) डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया, कि 'होली के त्योहार पर किसी भी हादसे या अनहोनी से निपटने के लिए सरकारी अस्पतालों को तैयार रखा गया है। आपातकालीन दवाओं की व्यवस्था की गयी है, जबकि डॉक्टरों सहित 9 से ज्यादा अस्पतालों में अलर्ट जारी किया गया है।'

अगर किसी को आपातकालीन सेवा की जरूरत पड़ती है तो वो इन नंबरों पर कॉल कर सकते हैं :

केजीएमयू ट्रामा  (KGMU Trauma)- 9453004209 व 8887019133

लोहिया संस्थान (Lohia Institute)- 8176007601

सिविल अस्पताल (Civil Hospital)- 6307626278

बलरामपुर अस्पताल (Balrampur Hospital)- 8052644444

Tags:    

Similar News