आख़िरकार! खुला इमामबाड़ा, बड़ी संख्या में पहुंचे दर्शक, युवाओं ने ली सेल्फ़ी

आख़िरकार इमामबाड़ा दर्शकों के लिए खोल दिया गया। इमामबाड़ा खुलने के बाद बड़ी संख्या में दर्शक उसे देखने के लिए पहुंचे।

Reporter :  Ashutosh Tripathi
Published By :  Shashi kant gautam
Update:2021-06-17 15:20 IST

इमामबाड़ा खुलने पर बड़ी संख्या में पहुंचे दर्शक, युवाओं ने ली सेल्फ़ी: फोटो- आशुतोष त्रिपाठी- न्यूजट्रैक

Lucknow Imam Bara Open: राजधानी लखनऊ में लंबे समय के कोरोना कर्फ्यू के बाद आख़िरकार इमामबाड़ा दर्शकों के लिए खोल दिया गया। इमामबाड़ा खुलने के बाद बड़ी संख्या में दर्शक उसे देखने के लिए पहुंचे। लखनऊ के डीएम अभिषेक प्रकाश ने कल इमामबाड़ा सहित लखनऊ की सभी ऐतिहासिक इमारतों को खोलने के आदेश दे दिए थे। जिसके बाद हुसैनाबाद ट्रस्ट ने इमामबाड़ा खोल दिया।

बता दें कि कोरोना कर्फ्यू के कारण शहर के सभी पर्यटक स्थल और स्मारकों को बंद कर दिया गया था। 


लोगों ने खूब सेल्फी भी लिया: फोटो- आशुतोष त्रिपाठी- न्यूजट्रैक


लखनऊ में भी कोरोना कर्फ्यू के बाद नगरवासी लखनऊ के मशहूर ऐतिहासिक इमारत इमामबाड़े को देखने के लिए निकल पड़े।


दोस्तों के साथ घूमने का मजा ही कुछ और है: फोटो- आशुतोष त्रिपाठी- न्यूजट्रैक


 नावाबों की नगरी लखनऊ की पहचान इमामबाड़ा खुलते ही लोग अपने परिवार के साथ बड़ी संख्या में युवा भी पहुँचे और जमकर सेल्फ़ी ली।


 पूरे परिवार के साथ लोग निकले इमामबाड़ा घूमने: फोटो- आशुतोष त्रिपाठी- न्यूजट्रैक

पर्यटक कोरोना नियमों का पालन करते हुए स्मारकों का भ्रमण कर सकते हैं।


 हाथों को सैनीटाईज करने के बाद मिला प्रवेश: फोटो- आशुतोष त्रिपाठी- न्यूजट्रैक



Full View

 



 



Tags:    

Similar News