Lucknow News: ED ने कल्पतरु बिल्डटेक की 84 Cr. रूपए की संपत्ति की जब्त, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हुई कार्रवाई

Lucknow News: कल्पतरू बिल्डटेक के खिलाफ ईडी ने ये कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जांच के बाद की। कल्पतरु पर आरोप है कि उन्होने निवेशकों को स्कीमों का लालच देकर करोड़ रुपये हड़प लिए थे।

Update: 2023-04-02 10:53 GMT
Enforcement Directorate (Pic: Social Media)

Lucknow News: प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने कल्पतरु बिल्डटेक की 84 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है। यूपी व कई अन्य राज्यों में दर्ज मुकदमों के आधार पर कल्पतरू की संपत्ति जब्त की गई है। कल्पतरू के खिलाफ ईडी ने ये कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जांच के बाद की। कल्पतरु पर आरोप है कि उन्होने निवेशकों को स्कीमों का लालच देकर करोड़ रुपये हड़प लिए थे।

प्रवर्तन निदेशाल (ईडी) की जांच में पता चला है कि कल्पतरू बिल्डटेक के सीएमडी जयकृष्ष सिंह राणा ने कल्पततरू एग्रो लिमिटेड के माध्यम से निवेशकों को भूखंड देने के नाम पर रजिस्ट्रेशन करवाया था। उसके बाद कंपनी ने कई निवेशकों की मदद से इकठ्ठा हुए पैसे को दूसरी कंपनियों में लगाना शुरू कर दिया। जांच एजेंसियों ने जब कल्पतरू समूह की कंपनियों द्वारा संचालित योजनाओं को लेकर शिकंजा कसना शुरू किया तो सीएमडी जयकृष्ण सिंह राणा ने पूरे कारोबार को नई कंपनियों में स्थानांतरित कर दिया।

जांच में सबूत मिलने के बाद जब्त की गई संपत्ति

प्रवर्तन निदेशालय की जांच में ये भी पता चला है कि जयकृष्ण सिंह राणा ने अपने नौकरों, कर्मचारियों और रिश्तेदारों के नाम पर 50 से ज्यादा फर्जी कंपनियां बनाई हुई थी। निवेशकों से 1500 करोड़ से ज्यादा रुपए इकठ्ठा किये थे। जांच में धोखाधड़ी के सबूत मिलने के बाद ईडी ने कल्पतरू बिल्डटेक की 83.963 करोड़ रुपयों की 403 संपतियों को जब्त किया है।

Tags:    

Similar News