तस्वीरों में देखें कैसे KGMU में महिलाओं ने सीखे आत्मरक्षा के गुर

Update:2017-11-27 14:12 IST

लखनऊ: महिलाओं के साथ रोज़ाना हो रही छेड़छाड़ जैसी घटनाओं को कम करने के लिए जरूरी है कि उन्हें आत्मरक्षा के गुर आना चाहिए। आजकल महिलाएं जागरूक है देर रात ऑफिस में काम करना रात-बिरात बाहर जाना लगा रहता है। ऐसे में अपनी सुरक्षा उन्हें खुद करनी आनी चाहिए। ये बातें किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज (KGMU) के ट्रामा सर्जरी विभाग के विभागाधीयक संदीप तिवारी ने महिलाओ की आत्मरक्षा पर आयोजित वर्कशॉप में दी।

संदीप ने बताया कि उत्पीड़न के समय में एक महिला तेज तर्रार और साहसी रहना पहला कदम है । लेकिन कुछ ऐसे अवसर होते है जब निडरता काम नहीं आती और ऐसे में महिलाओं को मुकाबले की तकनीक आनी चाहिए। कार्यक्रम में लेफ्टिनेट विशाल शर्मा ने महिलाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए ताकि वे विषम परिस्थितियों का सामना कर सके।

आगे की स्लाइड्स में देखें फोटोज...

Tags:    

Similar News