अब कोई नहीं कह सकता यूपी में काम नहीं हुआ, मेट्रो चलाकर हमने देश को उदाहरण दिया
लखनऊ: मुलायम सिंह यादव ने तय समय में मेट्रो चलाने के लिए सीएम अखिलेश को बधाई दी है। हमेशा बेटे और सीएम अखिलेश यादव के काम की आलोचना करने वाले मुलायम ने आज उनके काम की जम कर तारीफ की। मुलायम ने कहा कि अब कोई ये नहीं कह सकता की यूपी में काम नहीं हुआ है। मेट्रो का काम पूरे देश के लिए उदाहरण है। जो काम यूपी में हो रहा है वो देश के किसी राज्य में नहीं हो रहा है। सीएम अखिलेश केे कामों की पूरे देश में चर्चा हो हरी है।
मुलायम ने कहा कि हम समाजवादी हैं जो कथनी और करनी में फर्क नहीं करते क्योंकि कहने और करने का फर्क ही भ्रष्टाचार को जन्म देता है। विधानसभा का चुनाव आने वाला है और राज्य की जनता सपा सरकार के काम को देखते हुए फिर से जीत दिलाएगी। वाराणसी देश की धार्मिक राजधानी है। सपा की सरकार बनी तो वाराणसी में भी मेट्रो का काम पूरा होगा क्योंकि वहां पूरी दुनिया से लोग आते हैं ।
और क्या बोले मुलायम
-देश की सीमा पर यूपी के सबसे ज्यादा जवान तैनात हैं ।
-मेट्रो का काम समय पर पूरा करने के लिए सभी अधिकारियों को धन्यवाद ।
- सभी को रोजगार दिलाना हमारी सरकार का उद्देश्य है ।
पाक कर रहा कायराना हरकत
-सपा अध्यक्ष ने सीमा पर पाकिस्तान की ओर से हो रही कायराना हरकत की भी निंदा की ।
-पाकिस्तान कायराना हरकत कर हमारेे सैनिकों की हत्या कर रहा है ।
-दुनिया की सबसे बहादुर सेना भारत की है । सेना को यदि खुली छूट दे दी जाए तो पाकिस्तान का नाम दुनिया के नक्शे से मिट जाएगा ।
-पाकिस्तान की ओर से हमेशा एटम बम की धमकी दी जाती है।
-यदि उसने इसका इस्तेमाल किया तो भारत के मुश्किल से दो चार शहर बर्बाद होंगे जबकि पाकिस्तान पूरी तरह से खत्म हो जाएगा ।
-सपा अध्यक्ष ने कहा कि भारत की जनता वार नहीं चाहती क्योंकि इसमें हारने वाला तो हारता ही है ,जीतने वाला भी हारता है ।
जब बीजेपी आई तब समस्या आई
बीजेपी की सरकार जब जब आई तब तब समस्या ही समस्या हुई हैं। सीमा की समस्या, नोटबंदी की समस्या। पहले कहा था 2 हफ्ते में सब सही हो जाएगा लेकिन अब कह रहे हैं 31 दिसंबर तक समय लगेगा। नोटबंदी से देश के गरीब, किसान का कितना नुकसान हुआ है । मुलायम ने कहा कि नोटबंदी पर सर्वदलीय बैठक बुलानी चाहिए थी। केंद्र सरकार दिशाहीन है। सीमा पर रक्षा करने वाले देश के किसान के बेटे हैं। अमेरिका ने किसान को आगे करके दुनिया के सबसे समृद्धिशाली देश में अपनी जगह बना ली। मशीनों के आने से बेरोजगारी बढ़ी है।