लखनऊ मेट्रो: अंडरग्राउंड वर्क ने पकड़ी तेजी, मार्च तक खुल जाएंगे जनता के लिए द्वार

एमडी लखनऊ मेट्रो कुमार केशव ने बताया कि मेट्रो ट्रेन के सफल ट्रायल उद्घाटन के बाद इसके डायनमिक और स्‍टैटिक पीरियाडिकल इंस्‍पेक्‍शन चल रहे हैं। कुमार केसव ने कहा कि हमारी कोशिश है कि मेट्रो को होली के बाद आम जनता के लिए खोल दिया जाए।

Update:2016-12-10 17:30 IST

लखनऊ: मेट्रो रेल के सफल ट्रायल और उद्घाटन के बाद मेट्रो के काम ने और तेजी पकड़ ली है। लखनऊ मेट्रो के एमडी कुमार केशव ने मार्च 2017 तक तीन मेट्रो स्‍टेशनों और अंडरग्राउंड मेट्रो गलियारे का निर्माण पूरा करने के निर्देश दिए हैं। कुमार केशव ने नॉर्थ साउथ मेट्रो कॉरिडोर के फेज 1 ए का काम भी मार्च तक पूरा करने को कहा है। उम्मीद है कि राजधानीवासी मार्च में ही मेट्रो का सफर कर सकेंगे।

एमडी ने किया हजरतगंज और सचिवालय रूट का निरीक्षण

-एलएमआरसी के एमडी कुमार केशव ने शनिवार को चारबाग रैंप सहित हुसैनगंज, सचिवालय और हजरतगंज को जोड़ने वाले साढ़े तीन किलोमीटर लंबे मार्ग का निरीक्षण किया।

-कुमार केशव ने इन स्थानों पर पूरे हो चुके सिविल वर्क का भी जायजा लिया।

-एमडी ने निरीक्षण के दौरान सिविल वर्क के कॉन्ट्रैक्टर्स मेसर्स गुलेरमेक और मेसर्स टाटा प्रोजेक्‍ट लिमिटेड (टीपीएल) को सुरंग जोड़ने के काम में तेजी लाने के निर्देश दिए।

-लखनऊ मेट्रो के एमडी केशव ने सचिवालय के सामने बन रही डायफ्राम वॉल का भी निरीक्षण किया।

होली बाद खुल सकते हैं जनता के लिए मेट्रो के द्वार

-एमडी लखनऊ मेट्रो, कुमार केशव ने बताया कि मेट्रो ट्रेन के सफल ट्रायल उद्घाटन के बाद इसके डायनमिक और स्‍टैटिक पीरियाडिकल इंस्‍पेक्‍शन चल रहे हैं।

-कुमार केशव ने कहा कि हमारी कोशिश है कि मेट्रो को होली के बाद आम जनता के लिए खोल दिया जाए।

-एलएमआरसी के सूत्रों की मानें तो जनवरी से मेट्रो के गो ग्रीन कार्ड भी बंटना शुरू हो जाएंगे।

-इस कार्ड से पब्लिक यूटिलिटी की 26 सेवाओं को इंटरलिंक किया जाएगा।

आगे स्लाइड्स में देखिए कुछ और फोटोज...

Tags:    

Similar News