Lucknow: ITI में शिशिक्षु व रोजगार मेला का होगा आयोजन, 1000 लोगों को मिलेगा रोजगार, कई कंपनियों होंगी शामिल

Lucknow News Today: मुख्यमंत्री मिशन रोजगार के अन्तर्गत तीन दिन लगातार शिशिक्षु व रोजगार मेला का आयोजन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित किया जा रहा है।

Report :  Shashwat Mishra
Update:2022-08-28 22:51 IST

रोजगार मेला। (Soical Media)

Lucknow News: मुख्यमंत्री मिशन रोजगार (Chief Minister Mission Employment) के अन्तर्गत तीन दिन लगातार शिशिक्षु व रोजगार मेला का आयोजन (Organizing apprentice and employment fair) राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) में आयोजित किया जा रहा है। इस मेले की जानकारी देते हुए ट्रेनिंग काउंसलिंग एण्ड प्लेसमेंट अधिकारी एम.ए.खां (Training Counseling and Placement Officer MA Khan)ने बताया कि 29, 30 और 31 अगस्त 2022 को विभिन्न कम्पनियां आ रही है, जो लगभग 1 हजार से अधिक पदों पर युवाओं को रोजगार एवं अप्रेटिशिप के लिए चयन करेंगी।

हाईस्कूल, इंटर व आईटीआई पास युवा हो सकेंगे शामिल

प्लेसमेंट अधिकारी ने बताया कि कम्पनी द्वारा फिटर, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन, मेक्निशिट, टूल एण्ड डाई मेकर, टर्नर, डीजल मैकनिक, रेफ्रिजेरेशन, इन्स्टूमेंट मैकेनिक, इलेक्ट्रानिक्स आदि ट्रेड में आईटीआई पास युवाओं को रोजगार प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। इसके अलावा सिर्फ हाईस्कूल या इण्टर पास युवाओं को भी कम्पनी में विभिन्न पदों पर कार्य करने का अवसर मिलेगा। अधिक जानकारी के लिए शिशिक्षु व प्लेसमेंट अनुभाग के मोबाईल नम्बर 9935186269, 7706867913 व 05227118462 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Tags:    

Similar News