Bahraich News: बहराइच नगर पालिका परिषद के रिक्त सभासद पद पर भाजपा प्रत्याशी ऊषा श्रीवास्तव ने किया नामांकन
Bahraich News: बहराइच नगर पालिका परिषद के वार्ड संख्या 13 के रिक्त पार्षद पद पर उपचुनाव के लिए भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेश पांडेय के नेतृत्व में पार्टी की घोषित प्रत्याशी श्रीमती उषा श्रीवास्तव ने भारी भीड़ के साथ मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल किया।
Bahraich News: बहराइच नगर पालिका परिषद के वार्ड संख्या 13 के रिक्त पार्षद पद पर उपचुनाव के लिए भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेश पांडेय के नेतृत्व में पार्टी की घोषित प्रत्याशी श्रीमती उषा श्रीवास्तव ने भारी भीड़ के साथ मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल किया। आपको बता दें कि नामांकन आज मंगलवार 3 दिसंबर को है, जबकि नामांकन के बाद 4 दिसंबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 6 दिसंबर को नामांकन पत्र वापस लिए जाएंगे। उपचुनाव के लिए मतदान 17 दिसंबर को होगा, जबकि मतगणना 19 दिसंबर को होगी।
इससे पहले रिक्त पद के लिए भारतीय जनता पार्टी द्वारा घोषित प्रत्याशी श्रीमती उमा श्रीवास्तव के समर्थन में भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेश पांडेय ने आम लोगों से अपील की कि बहराइच नगर पालिका परिषद के वार्ड संख्या 13 कानूनगोपुरा (उत्तरी) के आपके प्रिय पार्षद अखिलेंद्र उर्फ गप्पू श्रीवास्तव के निधन के बाद पार्टी ने उनकी पत्नी श्रीमती उमा श्रीवास्तव को इस रिक्त पद के लिए अपना अधिकृत प्रत्याशी बनाया है। अब आप सब की जिम्मेदारी है कि गप्पू श्रीवास्तव के सपने को पूरा करने के लिए उनकी पत्नी को भारी मतों से विजयी बनाएं, जिससे आपके वार्ड का सम्पूर्ण विकास हो सके। उन्होंने कहा कि नगर पालिका परिषद बहराइच के चेयरमैन भी भाजपा से हैं, इसलिए वार्ड के विकास के लिए जितनी जिम्मेदारी आप सब की है, उतनी ही भाजपा प्रत्याशी की भी है। इसके बाद सभी नगर के संघरणी मंदिर पहुंचे।
इस दौरान तमाम वार्डवासी व भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेश पांडेय, सदर विधायक श्रीमती अनुपमा जायसवाल भारी संख्या में समर्थकों के साथ डिगिहा तिराहा छावनी चौराहा घंटाघर से गुरुद्वारा होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे और अपना नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर जिला महामंत्री राघवेंद्र प्रताप सिंह, उपाध्यक्ष रणविजय सिंह, सुवेद वर्मा, जिला महामंत्री डॉ. डिंपल जैन, हेमा निगम, युवा मोर्चा जिला संयोजक अरुणेंद्र सिंह अंकित, महिला मोर्चा जिला संयोजक रंजीता श्रीवास्तव, नगर अध्यक्ष भाजपा अमित शर्मा, जिला मीडिया प्रभारी देवेंद्र कुमार मिश्र, राम कृपाल मिश्र, अखिलेश यादव गोले, समय प्रसाद मिश्र, शिवम जयसवाल, कल्याण सिंह, संजय जयसवाल, अजीत प्रताप सिंह, मानवेंद्र सिंह, जतिन गुप्ता, हर्षित श्रीवास्तव, पुनीत श्रीवास्तव, अखिलेश विश्वनाथ, विनोद तिवारी मौजूद रहे। इस अवसर पर श्रीवास्तव, प्रियंका रावत, नंदिनी मिश्रा, स्मृति श्रीवास्तव, रजनी सक्सैना, एकता जयसवाल सहित समस्त कार्यकर्ता एवं वार्ड के लोग उपस्थित रहे।