Sambhal Hinsa : संभल हिंसा में पाकिस्तान कनेक्शन आया सामने, फॉरेंसिक टीम को जामा मस्जिद के पास मिले पाक मेड कारतूस और खोखे
Sambhal Hinsa : संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के विरोध के दौरान भड़की हिंसा में पाकिस्तान का कनेक्शन सामने आया है।
Sambhal Hinsa : संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के विरोध के दौरान भड़की हिंसा में पाकिस्तान का कनेक्शन सामने आया है। जामा मस्जिद के पास कोतवाली के कोट गर्वी मोहल्ले में फॉरेंसिक और पुलिस टीम को जांच पड़ताल के दौरान दो मिस फायर कारतूस और पांच खोखे मिले हैं। महत्वपूर्ण बात यह है कि यह कारतूस और खोखे पाकिस्तान ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में बने हैं।
फॉरेंसिक,एलआईयू और पुलिस की टीमों ने घटनास्थल पर जांच पड़ताल के बाद एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई को पूरे मामले से अवगत कराया है। अफसरों ने घटनास्थल से मिले सभी साक्ष्यों का गहराई से विश्लेषण किया है। पाकिस्तान का कनेक्शन सामने आने के बाद संभल की हिंसा के मामले में नया मोड़ आ गया है।
पाकिस्तान मेड कारतूस और खोखे मिले
संभल में जामा मस्जिद के सर्वे और उसके बाद भड़की हिंसा को लेकर इस समय देश में सियासी माहौल गरमाया हुआ है। लोकसभा में भी आज इस मुद्दे पर चर्चा हुई और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि गंगा-जमुनी तहजीब को नष्ट करने का प्रयास किया जा रहा है। दूसरी ओर संभल हिंसा के बाद पुलिस और फॉरेंसिक टीमें लगातार जांच पड़ताल में जुटी हुई हैं।
जांच पड़ताल के दौरान पाकिस्तान का कनेक्शन सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। दरअसल 24 नवंबर को हुई हिंसा की घटना की जांच पड़ताल करने के लिए आज फॉरेंसिक टीम कोट गर्वी मोहल्ले में पहुंची थी। इस दौरान फॉरेंसिक टीम को पाकिस्तान ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में बने दो मिसफायर कारतूस और पांच खोखे मिले हैं।
इस संबंध में एएसपी श्रीश चंद्र ने बताया कि पाकिस्तान ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के 9 एमएम के दो मिसफायर कारतूस और एक खोखा बरामद हुआ है। इसके अलावा 12 बोर के दो खोखे और 32 बोर के दो खोखे भी बरामद हुए हैं। पुलिस और फोरेंसिक टीम की ओर से इलाके में अभी भी सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
पाक कनेक्शन से संभल हिंसा का मामला गंभीर
पाकिस्तान में निर्मित कारतूसों के मिलने के बाद संभल की हिंसा का मामला काफी गंभीर हो गया है। घटनास्थल पर एलआईयू की टीम भी जांच पड़ताल में जुटी हुई है। फॉरेंसिक टीम के साथ ही एलआईयू की टीम ने भी घटनास्थल पर हिंसा से जुड़े सभी पहलुओं पर जानकारी इकट्ठा की है और इस बाबत एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई को जानकारी दी गई है।
बरामद कारतूसों और खोखों की पुष्टि के लिए विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जा रही है। हिंसा की जांच पड़ताल में जुटी टीमों का कहना है कि संभल की हिंसा का मामला काफी गंभीर है और इस मामले में साजिश और हथियार के स्रोतों की जांच की जा रही है। पुलिस टीम का कहना है कि इस मामले में जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।
सर्वे के दौरान भड़क गई थी हिंसा
संभल की जामा मस्जिद में 24 नवंबर को सर्वे किया गया था और इस दौरान आसपास के इलाकों में हिंसा भड़क गई थी। हिंसा की घटनाओं में चार लोगों की मौत हुई थी और इस मामले में एसआईटी का गठन किया जा चुका है। कोर्ट के आदेश पर संभल की जामा मस्जिद का पहला सर्वे 19 नवंबर को किया गया था। हिंदू पक्ष की ओर से दावा किया गया है कि मुगल शासक बाबर के समय श्री हरिहर मंदिर को तोड़कर जामा मस्जिद बनाई गई थी।
इसी मामले में दायर याचिका पर कोर्ट ने सर्वे का आदेश दिया है जिसे लेकर संभल में हिंसा भड़क गई थी। इस मामले को लेकर सियासत भी गरमाई हुई है। पुलिस ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधिमंडल को संभल का दौरा करने से रोक दिया है। पहले समाजवादी पार्टी का दल संभल नहीं पहुंच सका और फिर कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय की अगुवाई में कांग्रेस के दल को भी संभल नहीं जाने दिया गया था।