Zila Panchayat Election UP 2021: जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए भाजपा ने विपक्ष पर डोरे डालने शुरू किए
भारतीय जनता पार्टी अब जिला पंचायत अध्यक्षों एवं ब्लाक प्रमुखों के चुनावों पर अपनी ताकत दिखाना चाह रही है। यह जिम्मेदारी स्थानीय जनप्रतिनिधियों और प्रभारी मंत्रियों को सौंपी गयी है।;
Zila Panchayat Election UP 2021: यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले गांवों की बनी सरकार में भाजपा को उम्मीद से कम ताकत मिलने के बाद अब जिला पंचायत अध्यक्षों एवं ब्लाक प्रमुखों के चुनावों पर अपनी ताकत दिखाना चाह रही है। इसके लिए पार्टी ने विपक्ष के अलावा निर्दलियों पर डोरे डालने शुरू किया है। यह जिम्मेदारी स्थानीय जनप्रतिनिधियों और प्रभारी मंत्रियों को सौंपी गयी है।
इन दिनों प्रदेश हाईकमान तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगा है। साथ ही इस बात को लेकर भी हाईकमान चिंतित है कि कहीं दूसरे दलों और निर्दलियों पर दांव लगाने से पार्टी कार्यकर्ता नाराज न हो जाए। इसे लेकर अब तक अंतिम फैसला पूरी तरह से नहीं लिया जा सका है पर पार्टी ने अपनी पूरी ताकत 75 जिलों के जिला पंचायत अध्यक्ष और 826 ब्लॉक प्रमुखों के लिए लगा दी है। विधायक से लेकर मंत्री और सांसदों को जिला पंचायत की ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतने को कहा गया है। अब यह जनप्रतिनिधि जिलों से अपनी रिपोर्ट हाईकमान को भेज रहे हैं।
पंचायत चुनाव में बीजेपी के अपेक्षित परिणाम नहीं मिल सके
यहां यह भी बताना जरूरी है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भाजपा ने पहली बार 3050 जिला पंचायत की सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे, लेकिन उसे अपेक्षित परिणाम नहीं मिल सके। यहां तक कि वाराणसी गोरखपुर अयोध्या और मथुरा में विपक्षी दलों को जीत हासिल हुई।
अब जब जिला पंचायत अध्यक्षों और ब्लाक प्रमुखों के चुनाव होने जा रहे हैं तो इन दिनों पार्टी में लगातार बैठकों का दौर जारी है। यही कारण है कि पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव संगठन बीएल संतोष से लेकर प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह ने लम्बी बैठकें कर हार के कारणों की समीक्षा कर चुके हैं। लखनऊ से लेकर दिल्ली तक हार के कारणों का जानने के बाद अब यह कहा गया है कि पंचायत चुनाव में ब्लाक प्रमुखों एवं जिला पंचायत अध्यक्षों को जिताने की जिम्मेदारी जनप्रतिनिधि सुनिश्चित करें तभी अगले विधानसभा चुनाव में उनकी प्रत्याशिता तय होगी।
भाजपा का 75 में से 50 सीटें जीतने की योजना
इस चुनाव में भाजपा ने चुनाव में 75 में से 50 सीटें जीतने की योजना बनाई है। पार्टी हाईकमान चाह रहा है कि जहां पर भाजपा के पर्याप्त सदस्य नहीं हैं। उन जिलों में दूसरे दलों के सदस्यों को अथवा निर्दलियों को अपनी पार्टी से जोड़ने का प्रयास किया जाए।
यह जिम्मेदारी स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ ही प्रभारी मंत्रियों को सौंपी गयी है। साथ ही पार्टी के दावेदारों की नाराजगी से बचने के लिए भी कहा गया है। कई जिलों में भाजपा के लोग अभी से बगावत पर उतर आए हैं। इसे लेकर पार्टी हाईकमान बेहद चिंतित है।