Lucknow: सरकारी महिला अधिकारी के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में नेशनल शूटर गिरफ्तार

Lucknow: लखनऊ की इंदिरानगर पुलिस ने गोमतीनगर विस्तार के शिप्रा अपार्टमेंट में रहने वाले प्रशांत विजय सिंह को गिरफ्तार किया है। 1 मई को मानस एन्क्लेव में रहने वाली महिला ने स्थानीय थाने में एफआईआर दर्ज करवाई थी।

Report :  Shiva Sharma
Published By :  Deepak Kumar
Update:2022-05-04 17:39 IST

आतंकी गिरफ्तार (कॉन्सेप्ट फोटो साभार- सोशल मीडिया)

Lucknow: लखनऊ की इंदिरानगर पुलिस ने गोमतीनगर विस्तार के शिप्रा अपार्टमेंट में रहने वाले प्रशांत विजय सिंह को गिरफ्तार किया है। शूटिंग में गोल्ड मेडलिस्ट रहे प्रशांत विजय सिंह पर इंदिरानगर के मानस एन्क्लेव में रहने वाली महिला ने रेप, अप्राकृतिक संबंध बनाने, रंगदारी मांगने, मारपीट, गाली-गलौज व धमकाने की एफआईआर दर्ज कराई थी।

5 साल से है जान-पहचान

पुलिस के मुताबिक अभियुक्त प्रश्नात विजय सिंह को महानगर के हनुमान सेतु के पास से गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। मामले की जांच कर रहे एसआई इंदु तिवारी (SI Indu Tiwari) के मुताबिक 1 मई को मानस एन्क्लेव में रहने वाली महिला जो कि सरकारी विभाग में बतौर अधिकारी कार्यरत है, उसने स्थानीय थाने में एफआईआर दर्ज करवाई थी कि 5 साल पहले उसकी मुलाकात तुलसीपुर मांझा नवाबगंज, जनपद गोंडा के रहने वाले प्रश्नात विजय सिंह से गोमतीनगर के एसआरएस माल के पास बने गोल्ड जिम में हुई थी। दोनों के बीच बातचीत बढ़ी और फिर घर व युवती के ऑफिस आना-जाना शुरू हो गया। युवती के मुताबिक दोनों के बीच नजदीकियां हुई और प्रशांत विजय सिंह ने खुद को अविवाहित बताते हुए उससे सम्बन्ध बनाना शुरू कर दिया, जिसके बाद दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगे। युवती के मुताबिक लम्बे समय बाद 6 महीने पहले प्रशांत के एक परिचित ने उसे बताया की प्रशांत शादी-शुदा है और 2 बच्चों का पिता भी है, जब उसने उस सम्बन्ध में प्रशांत से कुछ पूछना चाहा तो वो मारपीट व गाली गलौज करने लगा।

नशे की हालत में रेप व अप्राकृतिक सम्बन्ध बनाने का आरोप

पीड़ित युवती के मुताबिक प्रशांत से दूरी बनाने के बाद एक दिन प्रशांत विजय सिंह ने उसे नशे की हालत में फ़ोन कर बताया की उसके पास उन दोनों के निजी फोटो व वीडियो है इस पर युवती ने उससे फोटो वीडियो डिलीट करने की विनती की इसके बदले में उसने 10 लाख रुपये की मांग की और ब्लैकमेल कर उससे न सिर्फ शारीरिक सम्बन्ध बनाये बल्कि अप्राकृतिक सम्बन्ध भी बनाये |

जबरन घर में घुसकर बवाल करने का असलहा लेकर धमकाने का आरोप

पीड़ित युवती ने बताया की 28 अप्रैल की रात प्रशांत विजय सिंह रात 11:30 बजे उसके घर में अचानक असलाह लेकर घुस आया और असलसाह लहराते हुए भाई व बहन को धमकी देने लगा इस बात का सबूत घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया हैजिसके बाद उसने पुलिस की मदद का रास्ता चुना |

गोल्ड मेडलिस्ट है नेशनल शूटर प्रशांत विजय सिंह

प्रश्नात विजय सिंह देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी शूटिंग को लेकर जाने माने खिलाड़ी है जो गोल्ड मेडलिस्ट भी प्राप्त कर चुके है पुलिस इन सभी बिन्दुओ पर भी पड़ताल कर रही है लेकिन सोशल मीडिया में तस्वीर और अभ्युक्त ने अपने बयानों में खुद को नेशनल शूटर बताया है |

फ़िल्मी दुनिया से भी जुड़े प्रशांत विजय सिंह के तार

सोशल मीडिया पर फइल्मी दुनिया के कई कलाकारों के साथ प्रशांत की फोटो मौजूद है जिसमे उसने खुद को लाइन प्रोडूसर के रूप में बताता है कई समय से प्रश्नात फिल्मी दुनिया से भी जुड़कर शोहरत बटोर चूका है जिसके चलते उसकी फैन फॉलोविंग भी रही है |

पैसे का विवाद दिखाई दे रहा बवाल की वजह

सूत्र बताते है की प्रशांत विजय सिंह लोक निर्माण विभाग में तैनात महिला अधिकारी से कई काम कमीशन के बाय्स पर करवाता था जिसका कई पैसा महिला अधिकारी से लेना था और यही लाखो का विवाद आगे बढ़ने लगा जिसको लेकर आधिकारिक रूप से महिला की शिकायत भी विभय स्तर पर की गयी। हलाकि मामले की जांच का भीआश्वासन दिया गया था

लक्सरी गाडी के साथ नेशनल शूटर प्रशांत विजय सिंह अरेस्ट

पुलिस के मुताबिक उनको सूचना मिली की प्रशांत अपनी ब्लैक सफारी UP 32 GL 5600 से महानगर स्तिथ हनुमान सेतु के पास मौजूद है जिसपर पुलिस ने राइड करते हुए प्रशांत विजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया और मेडिकल के बाद उसे जेल भेज दिया |

देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News