बीजेपी की सरकार बना रही है बहुजन समाज के लोगों को गुलाम : सावित्री बाई फुले

पूर्व सांसद सावित्री बाई फुले ने प्रेस क्लब में आयोजित प्रेसवार्ता में बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि जब से प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनी है, तब से ये सरकार पूरे प्रदेश को बेचने में लगी है।

Published By :  Monika
Update: 2021-07-02 09:15 GMT

प्रेसवार्ता में पूर्व सांसद सावित्री बाई फुले (फोटो- आशुतोष त्रिपाठी, न्यूजट्रैक)

लखनऊ: पूर्व सांसद सावित्री बाई फुले ने प्रेस क्लब में आयोजित प्रेसवार्ता में बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि जब से प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनी है, तब से ये सरकार पूरे प्रदेश को बेचने में लगी है। चाहें वो रेल विभाग हो या शिक्षा विभाग।

पूर्व सांसद सावित्री बाई फुले (फोटो- आशुतोष त्रिपाठी, न्यूजट्रैक) 

उन्होंने इस मौक़े पर बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी ने आरक्षण से खिलवाड़ करने की कोशिश की है और आरक्षण को ख़त्म करने की कोशिश कर रही है।

सावित्री बाई फुले ने बीजेपी पर बोला हमला (फोटो- आशुतोष त्रिपाठी, न्यूजट्रैक) 

सावित्री बाई फुले का कहना है कि बीजेपी की सरकार बहुजन समाज के लोगों को ग़ुलाम बनाने की कोशिश कर रही है। लेकिन हमारी पार्टी बीजेपी को उसकी साज़िश में कभी कामयाब नहीं होने देगी। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त से वो और उनकी पार्टी 'भाजपा हटाओ आरक्षण बचाओ' आंदोलन शुरू करने जा रही है। हमारी पार्टी पूरे प्रदेश में बहुजन महा पंचायत का आयोजन करेगी।

Tags:    

Similar News