Lucknow News: अब पार्कों में जिम कर सकेंगे लोग, लगाए गए आधुनिक ओपन जिम उपकरण

Lucknow News: राजधानी लखनऊ के दो पार्कों में ओपन जिम की शुरुआत हो गई है। दोनों ओपन जिमों में व्यायाम के लिए आधुनिक मशीनें लगाई गई हैं।

Report :  Jugul Kishor
Update:2023-02-20 19:23 IST

Lucknow News: राजधानी लखनऊ के दो पार्कों में ओपन जिम की शुरुआत हो गई है। दोनों ओपन जिमों में व्यायाम के लिए आधुनिक मशीनें लगाई गई हैं। पार्को में ओपन जिम से जुड़े हुए 16 तरह के उपकरण लगाये गये हैं। पार्कों में ओपन जिम लग जाने से लोग अपनी सेहत सुधारने के लिए अब कसरत भी कर सकेंगे। लोगों की सेहत सुधारने के लिए शहर के सभी पार्कों में ओपन जिम लेंगे।

चरणबद्ध तरीके से 33 और पार्कों में जिम लगाने की योजना बनाई है। पहले चरण में लखनऊ के अलीगंज सेक्टर क्यू के महाराणा प्रताप पार्क में ओपन जिम के उपकरण लगाये गये हैं। ओपन जिम का शिलान्यास रविवार 19 फरवरी रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के सुपुत्र नीरज सिंह ने किया। ये ओपन जिम रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के प्रयास से एचएएल के कार्पोरेट सोशल रिस्पांसबिलिटी फंड से लगाये गये हैं।

ये उपकरण लगेंगे

सर्फ बोर्ड, हार्स राइडर, लेग प्रेस, आर्म व्हील, चेस्ट प्रेस, बाइसाइकिल, बाइसाइकिल, ट्रिपल ट्रिवस्टर, शोल्डर व्हील, रोइंग मशीन, एअर वाकर, चिनप एंड डिपिंग, पुल चेयर, क्रास वाकर, एल्लिपटिकल वाकर, एब्डोमिनल, वेस्ट एंड बैंक मसाजर उपकरण लगाये जाएंगे।

यहां लगेंगे ओपन जिम

- इंदिरा प्रियदर्शनी वार्ड में बाल विहार पाठक कालोनी पार्क

- रफी अहमद किदवई वार्ड में गोवर्धन पार्क

- राजीव गांधी वार्ड में विवेक खंड का पूजा पार्क

- राजीव गांधी वार्ड दो में महाकालेश्वर पार्क विरामखंड-तीन

- गोमती नगर ब्रम्हपुरी कालोनी केदारनाथ नेहरू 'चटर्जी के घर के सामने

- शंकरपुरवा वार्ड एक में श्रीराम पार्क मैकाले तिराहा निकट मौर्या जनरल स्टोर कंचना बिहारी मार्ग

- महानगर वार्ड कल्याणपुर सीआइडी पार्क

- इंदिरानगर सेक्टर-13 अरविदों पार्क

- दौलतगंज वार्ड संत गाडगे पार्क गऊघाट

- हुसैनाबाद वार्ड में कुड़ियाघाट

- महाकवि जयशंकर प्रसाद वार्ड में

-महाराणा प्रताप पार्क सेक्टर बी अलीगंज

- अलीगंज वार्ड में अनुपम पार्क सेक्टर बी अलीगंज

- फैजुल्लागंज वार्ड (द्वितीय) में सेक्टर- सी पार्क प्रियदर्शनी कालोनी सीतापुर रोड

- जानकीपुरम वार्ड (प्रथम) उमा वाटिका सेक्टर- एफ अतिथि

- ओमनगर गुलाब वाटिका जनता इंटर कालेज चंदर नगर आलमबाग के सामने 

- रामजीलालनगर सेंट्रल पार्क समर बिहार आलमबाग

- नेहरूनगर पार्क चन्द्रभानु गुप्त मोतीलाल

- गढ़ीपीर खां वार्ड कृष्णापुरी पार्क

- लेबर कालोनी वार्ड में कथा पार्क पतंजलि स्टोर के सामने निकट गुडलक लान सेक्टर-13 राजाजीपुरम

- आचार्य नरेंद्र देव वार्ड में टंडन पार्क निवाजगंज

- रफी अहमद किदवई वार्ड में विपुलखंड- दो में स्टडी हाल के सामने पार्क में

- अमीनाबाद में झंडे वाला पार्क

- यहियागंज वार्ड में भीमनगर पार्क

- ऐशबाग वार्ड में पीली कालोनी पार्क हाराणा पूजा गया।

- चौक बाजार काली जी वार्ड में कंचन अलीगंज मार्केट के सामने पार्क समेत अन्य पार्कों में ओपन जिम के उपकरण लगाये जाएंगे। 

Tags:    

Similar News