लखनऊ: 31 दिसंबर को पार्टी करने वालों की खैर नहीं, पुलिस ने शुरू की तैयारियां
सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए से मंगलवार को होटल, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन पर सघन चेकिंग की जा रही है। पुलिस अधिकारी राघवेंद्र मिश्रा ने बताया कि शराब पीकर गाड़ी चलाने स्टंट बाजो को पकड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
लखनऊ: नए साल को लेकर मनाए जाने वाले 31 दिसंबर कि रात के जश्न पर पुलिस ने हुड़दंग मचाने वाले एवं शराब पीकर हंगामा करने वालों पर लखनऊ पुलिस ने नकेल कसना शुरू कर दिया है। इसी सिलसिले में लखनऊ पुलिस ने आज हज़रतगंज इलाक़े में सदन चेकिंग अभियान चलाया जिसमें उन्होंने लखनऊ के सभी मॉल्स बड़े स्टोर्स आदि की भी चेकिंग की।
ये भी पढ़ें:बागपत: निकली कृषि कानून की शव यात्रा, हाइवे पर किसानों का हल्ला-बोल
पुलिस अधिकारी राघवेंद्र मिश्रा ने बताया
सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए से मंगलवार को होटल, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन पर सघन चेकिंग की जा रही है। पुलिस अधिकारी राघवेंद्र मिश्रा ने बताया कि शराब पीकर गाड़ी चलाने स्टंट बाजो को पकड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। नए साल के जश्न के दौरान हुड़दंग से निपटने एवम शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए 1090 चौराहा पर अस्थाई कंट्रोल रूम बनाया गया है।
ये भी पढ़ें:सैनिकों से गंदी हरकत: छीने गए हथियार, वर्दी तक उतारी, BLA का कारनामा सामने
इस दौरान कोरोना को लेकर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा
उन्होंने कहा इस दौरान कोरोना को लेकर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा। नये साल को लेकर होटेल्स में होने वाली पार्टियों में मास्क और सोशल डिस्टन्सिंग का विशेष ध्यान दिया जाएगा। इन नियमावली का पालन ना करने वालों के ऊपर सख़्त कार्यवाई की जाएगी।
रिपोर्ट- आशुतोष त्रिपाठी
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।