पूरे कानपुर काण्ड की न्यायिक जांच हो: प्रियंका गांधी वाड्रा
पूरा प्रदेश इस बात को जानता है कि इनका संरक्षण राजनीतिक सोर्सेस से होता है इनका संरक्षण जो सत्ता में है उनसे होता है, सब देख रहे हैं और सब जान रहे हैं।;
लखनऊ: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कानपुर काण्ड के मुख्य आरोपी विकास दुबे के आज सुबह हुए एनकाउंटर के बाद पूरे कानपुर मुठभेड़ कांड की न्यायिक जांच की मांग की है। प्रियंका ने कहा है कि उप्र. की कानून-व्यवस्था बदतर हो चुकी है। राजनेता-अपराधी गठजोड़ प्रदेश पर हावी है। कानपुर कांड में इस गठजोड़ की सांठगांठ खुलकर सामने आई। कौन-कौन लोग इस तरह के अपराधी की परवरिश में शामिल हैं। ये सच सामने आना चाहिए। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के मौजूदा जज से पूरे कांड की न्यायिक जांच की मांग की है।
भाजपा सरकार ने उत्तर प्रदेश को अपराध प्रदेश में बदल डाला है- प्रियंका गांधी
प्रियंका गांधी ने शुक्रवार को अपने ट्विटर हैंडल पर यह मांग करते हुए अपना एक वीडियों संदेश भी डाला है। अपने वीडियों संदेश में प्रियंका ने कहा है कि सारा देश देख रहा है कि भाजपा सरकार ने उप्र. को अपराध प्रदेश में बदल डाला है। यूपी सरकार के अपने सरकारी आकंडे़ बता रहे हैं कि यूपी बच्चों पर अपराध में नबर एक पर है, दलितों पर अपराध में नंबर एक पर है, महिलाओं पर अपराध में नंबर एक पर है, अवैध हथियारो-असलहों के मामलें में नंबर एक पर है और हत्याओं में नंबर एक पर है। अब प्रदेश की स्थिति यह है कि लॉ एंड आर्डर की सिचुएशन एकदम बेहद बिगड चुकी है।
ये भी पढे़ं- विकास दुबे की आई कोरोना रिपोर्ट, एनकाउंटर स्थल पर लगे जिंदाबाद के नारे
कांग्रेस महासचिव ने कहा है कि यूपी की इस स्थिति में विकास दुबे जैसे अपराधी फल-फूल रहे हैं। इन अपराधियों के बड़े-बडे़ व्यापार है, ये खुलेआम अपराध करते है कोई रोकने वाला नहीं है। पूरा प्रदेश इस बात को जानता है कि इनका संरक्षण राजनीतिक सोर्सेस से होता है इनका संरक्षण जो सत्ता में है उनसे होता है, सब देख रहे हैं और सब जान रहे हैं। तो विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद जो 08 पुलिसकर्मी शहीद हुए है उनके परिजनों को हम किस तरह से भरोसा दिला सकते है कि उनको न्याय मिल रहा है और उनकी शहादत व्यर्थ नहीं हुई।
कांग्रेस ने की कानपुर कांड की न्यायिक जांच की मांग
प्रियंका ने कहा कि कांग्रेस की मांग है कि सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग जज, एक मौजूदा जज द्वारा एक न्यायिक जांच हो जो पूरे कानपुर काण्ड की पूरी जांच करे, जो असलियत हो वह जनता के सामने रखे। उन्होंने कहा कि जिन्होंने विकास दुबे जैसे अपराधी की परवरिश की उसे पाला-पोसा उनकी असलियत सामने आनी चाहिए।
ये भी पढे़ं- विकास का बेटा-पत्नी: दोनों को लेकर पहुंची पुलिस, थोड़ी देर में आएगी पीएम रिपोर्ट
जब तक यह असलियत सामने नहीं आयेगी, जब तक राजनेताओं और अपराधियों के बीच सांठ-गांठ है वो सामने नहीं आयेगी, उनकी असलियत जनता के सामने नहीं आयेगी, तब तक न्याय नहीं होगा।