गोरखपुर रेप कांड: प्रियंका और राहुल ने बोला योगी सरकार पर हमला, कही ये बात
प्रियंका ने कहा कि अपराधियों के मन में कानून का कोई डर नहीं है। उसी का परिणाम है कि महिलाओं के खिलाफ अपराध की वीभत्स से वीभत्स घटनाएं घटती ही जा रही हैं।;
लखनऊ: यूपी में लगातार हो रहे किशोरियों के साथ रेप और हत्याओं के मामलों पर विपक्षी दल सत्तारूढ़ भाजपा पर हमलावर है। रविवार को लखीमपुर खीरी में नाबालिग किशोरी से रेप और जघन्य हत्या के बाद गोरखपुर में एक नाबालिग दलित किशोरी के साथ रेप करने और सिगरेट से जलाने की घटना पर कांग्रेस महासचिव व यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी तथा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने योगी सरकार पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि यूपी में जंगलराज चरम पर पहुंच गया है।
राहुल-प्रियंका ने बोला योगी सरकार पर हमला
ये भी पढ़ें- आतंकियों पर बरसी गोलियां: सुरक्षाबलों ने उतारा मौत के घाट, अभी भी चल रही मुठभेड़
राहुल गांधी ने ट्वीट करके कहा, यूपी में जातीय हिंसा और बलात्कार का जंगलराज चरम पर है। अब एक और भयानक घटना सरपंच सत्यमेव ने दलित होकर ‘ना’ कहा जिसके कारण उनकी हत्या कर दी गयी। सत्यमेव जी के परिवारजनों को संवेदनाएं। वहीं, प्रियंका गांधी वाड्रा ने टवी्ट करके कहा, बुलंदशहर, हापुड़, लखीमपुर खीरी, और अब गोरखपुर। लगातार इस तरह की घटनाओं से ये साबित होता है कि महिलाओं को सुरक्षा देने में उत्तर प्रदेश सरकार पूरी तरह विफल रही है।
ये भी पढ़ें- खुशखबरी: अब ऐसे लोगों को बिना ब्याज के मिलेगा 3 लाख रुपये तक का लोन
अपराधियों के मन में कानून का कोई डर नहीं है। उसी का परिणाम है कि महिलाओं के खिलाफ अपराध की वीभत्स से वीभत्स घटनाएं घटती ही जा रही हैं। योगी सरकार को नसीहत देते हुए प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि पुलिस और प्रशासन न तो सुरक्षा दे पा रहे हैं और न ही उचित कार्रवाई कर पा रहे हैं। उत्तर प्रदेश सरकार कानून व्यवस्था की समीक्षा करे और महिलाओं की सुरक्षा सम्बंधित हर कदम गंभीरता से उठाए।
गोरखपुर-लखीमपुर में सामने आए गैंगरेप के मामलें
ये भी पढ़ें- गैंगरेप से दहला UP: किशोरी को उठा ले गए युवक, किया सामूहिक दुराचार
बता दें कि सोमवार को यूपी के गोरखपुर जिले में एक नाबालिग किशोरी के साथ गैंगरेप की घटना सामने आई। पीड़ित किशोरी की मां ने गांव के ही दो युवक पर गैंगरेप का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि किशोरी द्वारा विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गई और शरीर को सिगरेट से कई जगहों पर जला दिया। लड़की के परिजनों को वह अचेत अवस्था में तालाब के किनारे मिली और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बतायी जा रही है।
ये भी पढ़ें- बढ़ गया लॉकडाउन: अब सितंबर तक रहना पड़ेगा घरों में, सरकार ने किया ऐलान
इससे पहले रविवार को लखीमपुर में एक 13 साल की बालिका के साथ रेप और हत्या का मामला सामने आया था। अपराधियों ने बालिका की जघन्य हत्या की थी जिसमें उसकी आंखे फोड़ दी थी और जीभ काट दी थी। इस मामलें में भी सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और बसपा सुप्रीमों मायावती ने योगी सरकार पर तीखा हमला किया था।