Lucknow News: लखनऊ में मकर संक्रांति व गणतंत्र दिवस को देखते हुए धारा 144 लागू

Lucknow News: प्रशासन की तरफ से यह फैसला मकर संक्रांति, गणतंत्र दिवस के साथ-साथ अलग-अलग प्रवेश परीक्षाओं को लेकर लिया गया है। जेसीपी पीयूष मोर्डिया ने बताया कि मकर संक्रांति और गणतंत्र पर बड़े आयोजन होते हैं।

Report :  Sunil Mishraa
Update:2023-01-11 19:26 IST

Lucknow News (Social Media)

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में धारा 144 लागू की गई है। यह फैसला आने वाले त्योहारों और महत्वपूर्ण दिनों को देखते हुए लिया गया है। अपर पुलिस आयुक्त की तरफ से यह आदेश जारी किया गया है। प्रशासन की तरफ से यह फैसला मकर संक्रांति, गणतंत्र दिवस के साथ-साथ अलग-अलग प्रवेश परीक्षाओं को लेकर लिया गया है। जेसीपी पीयूष मोर्डिया ने बताया कि मकर संक्रांति और गणतंत्र पर बड़े आयोजन होते हैं। साथ ही कई प्रतियोगी परीक्षाएं भी आयोजित होनी है। इसे देखते हुए 10 फरवरी तक के लिए धारा 144 बढ़ाई गई है।

जुलुस से पूर्व लेनी होगी अनुमति

उन्होंने बताया कि निषेधाज्ञा के दौरान जुलूस, रैली जैसी गतिविधियों के लिए पूर्व अनुमति लेनी होगी। सार्वजनिक स्थान पर पांच या इससे अधिक व्यक्ति एक साथ इकट्ठा नहीं होंगे। उन्होंने बताया कि निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने वालों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी।

धारा 144 के दौरान इन गतिविधियों पर पाबंदी

5 से ज्यादा लोगों के सार्वजनिक जमावड़े पर रोक।

जुलूसों पर भी प्रतिबंध रहेगा।

पटाखे फोड़ना प्रतिबंधित है।

लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर रोक।

जुलूस में संगीत बैंड प्रतिबंधित।

बिना अनुमति के सामाजिक समारोहों पर रोक।

धरना/अनशन पर रोक।

Tags:    

Similar News