UP: बोर्ड परीक्षा के प्रश्न पर शिक्षकों ने जताई नाराजगी, माफी मांगने की कही बात

इंटर की बोर्ड परीक्षा में इंग्लिश के द्वितीय प्रश्न पत्र में बेसिक शिक्षक के कर्तव्य पर पूछे गए प्रश्न पर पूर्ण राजकीय जूनियर हाईस्कूल (पू.मा.) शिक्षक संघ लखनऊ ने सख्त नाराजगी व्यक्त की है।;

Update:2018-02-24 16:26 IST

लखनऊ: इंटर की बोर्ड परीक्षा में इंग्लिश के द्वितीय प्रश्न पत्र में बेसिक शिक्षक के कर्तव्य पर पूछे गए प्रश्न पर पूर्ण राजकीय जूनियर हाईस्कूल (पू.मा.) शिक्षक संघ लखनऊ ने सख्त नाराजगी व्यक्त की है।

यूपी बोर्ड परीक्षा 2018 के इंग्लिश-A पेपर कोड 117/2 323 (CA) प्रश्नपत्र में एक प्रश्न दिया है जिसका हिंदी में मतलब है कि प्राथमिक स्कूल के शिक्षक की अपने कर्तव्य के प्रति कामचोरी(निकम्मेपन) का शिकायती पत्र जिलाधिकारी के नाम लिखें।

जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के लखनऊ जिलाध्यक्ष सुरेश जायसवाल ने कहा कि संगठन इसकी घोर निंदा करते हुए अपना विरोध दर्ज करता है। क्योंकि ये हमारी इज्जत का सवाल है। इसके द्वारा बच्चों के मन में यह धारणा डाली जा रही है कि प्राइमरी के शिक्षक कामचोर ,निकम्मे हैं।

संगठन उक्त प्रश्न और प्रश्न पत्र सैट करने वाले शिक्षक की निंदा की। प्रश्न पढ़ने से प्रश्न पत्र सैट करने वाले की निम्न मानसिकता का पता चलता है।

अगर सच्चाई में तुलना की जाए तो माध्यमिक और डिग्री कॉलेज के शिक्षकों की तुलना में बेसिक का शिक्षक अपनी ड्यूटी के अलावा अन्य अनेक विभागों के कार्य भी ईमानदारी से करता है, बल्कि अन्य सभी काम बेसिक का शिक्षक ही करता है।

ताज़ा उदहारण है वर्तमान में चल रही बोर्ड परीक्षाओं में 70% शिक्षक बेसिक के ही है, जो ड्यूटी कर रहे है। हम इसकी कड़े शब्दों में निंदा करते हैं। यूपी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को परिषदीय शिक्षकों से लिखित में माफी मांगनी चाहिये।

Similar News