Lucknow News: ओएचई लाइन टूटने से लखनऊ-कानपुर रेल रूट ठप, रोकी गईं ट्रेनें

Lucknow News: लखनऊ-कानपुर रेल रूट के गंगाघाट रेलवे स्टेशन के नजदीक ओएचई लाइन टूट गई। जिसके बाद अप-डाउन रेल रुट का संचालन बन्द कर दिया गया है। कानपुर से लखनऊ जाने वाली ट्रेनों को रोका दिया, जिससे सभी ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गई।;

Update:2023-03-29 20:22 IST
Lucknow to Kanpur Rail Route Stalled (Photo: Social Media)

Lucknow News: लखनऊ-कानपुर रेल रूट के गंगाघाट रेलवे स्टेशन के नजदीक ओएचई लाइन टूट गई। जिसके बाद अप-डाउन रेल रुट का संचालन बन्द कर दिया गया है। कानपुर से लखनऊ जाने वाली ट्रेनों को रोक दिया गया। जिससे सभी ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया।

इस मार्ग के सभी यात्री हो रहे परेशान

जिसके चलते लखनऊ कंट्रोल रूम तक हड़कंप मच गया। जिसके बाद कानपुर से लखनऊ जाने वाली ट्रेनों को रोक लिया गया है। इस टूटी ओएचई लाइन की मरम्मत करने के लिए रेल कर्मी मौके पर पहुंच गए है। जिस कारण इस मार्ग के सभी यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

लखनऊ-कानपुर रेल रुट पर संचालन ठप

उन्नाव में गंगाघाट स्टेशन के पास मेमो ट्रेन गुजरने के बाद ओएचई लाइन टूट गई। लखनऊ से कानपुर रेल रुट पर रेल संचालन ओएचई लाइन टूटने से बाधित हो गया है। इसकी सूचना मिलने पर राहत बचाव दल लाइन को बहाल करने के लिए गंगाघाट स्टेशन के नजदीक लाइन की मरम्मत में जुट गया है।

Tags:    

Similar News