Lucknow University: 45वीं AIBC का हुआ उद्घाटन, VC बोले- 'नई शिक्षा नीति को लागू करने वाला एलयू देश का पहला विश्विद्यालय'
Lucknow University: लखनऊ विश्विद्यालय में 14 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक तीन दिवसीय 45 वीं ऑल इंडिया बॉटनिकल कांफ्रेंस का आयोजन किया गया;
Lucknow: राजधानी के लखनऊ विश्विद्यालय (Lucknow University) के इंडियन बॉटनिकल सोसायटी ऑफ इंडिया (Indian Botanical Society of India) और वनस्पति विज्ञान विभाग (Department of Botany) द्वारा संयुक्त रूप से 'जलवायु परिवर्तन: जैव विविधता, अनुकूलन और शमन' पर 14 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक तीन दिवसीय 45 वीं ऑल इंडिया बॉटनिकल कांफ्रेंस का आयोजन किया गया। उद्घाटन समारोह में मुख्यातिथि मुख्यमंत्री के शिक्षा सलाहकार व यूजीसी के पूर्व चेयरमैन प्रख्यात शिक्षाविद प्रो. धीरेंद्र पाल सिंह थे। इसमें प्रो. डी. पी. सिंह को वनस्पति विज्ञान क्षेत्र में अद्भुत योगदान के लिए लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
'नयी शिक्षा नीति को लागू करने वाला एलयू पहला विश्विद्यालय'
प्रो. धीरेन्द्र पाल सिंह ने जलवायु परिवर्तन और नयी शिक्षा पद्धति के महत्व के बारे में बताया। इन्होंने उच्च शिक्षा में नयी शिक्षा पद्धति की प्रगति, प्रत्येक जिले में बहु शिक्षा और अनुसंधान विश्वविद्यालय, बहुविषयक कार्यक्रम, विद्यार्थियों के चारित्रिक, मानसिक और बौद्धिक विकास के साथ उन्हें बहुर्मुखी प्रतिभा की ओर अग्रसित करने पर जोर दिया।
इस मौके पर लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक राय ने सभागार को सम्बोधित करते हुए बताया कि लखनऊ विश्वविद्यालय देश का पहला ऐसा विश्वविद्यालय है, जिसने शैक्षणिक सत्र 2021 में स्नातकोत्तर स्तर पर नयी शिक्षा पद्धति को सफलतापूर्वक लागू किया। साथ ही, बॉटनिकल सोसायटी की सचिव प्रो. सेसु लावन्या, आयोजन सचिव प्रो. नलिनी पाण्डेय ने भी अपने विचार व्यक्त किया। इसके पश्चात वनस्पति विज्ञान विभाग प्रमुख प्रो. मुन्ना सिंह द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव देकर उद्घाटन समारोह की समाप्ति की गई।
इस मौके पर ये रहे उपस्थित
इस मौके पर प्रो. पी. गहलोत, प्रो. एच. के. गोस्वामी, प्रो. शशि पाण्डेय राय, डॉ. सुधाकर रेड्डी, वनस्पति विज्ञान विभाग के सभीजन सहित अन्य प्रसिद्ध विद्वानों ने शिरकत की।