Lucknow University: लखनऊ विश्वविद्यालय में शोधमेधा छात्रवृति के लिए आवेदन शुरू, 15 मार्च अंतिम तिथि

Lucknow University: शोधमेधा के अंतर्गत उन महिला शोध छात्रों को 5000 रुपये की छात्रवृति तीन वर्ष के लिए दी जाती है जिन्हे किसी अन्य स्रोत से वित्तीय मदद अथवा छात्रवृत्ति न मिल रही हो।

Written By :  Anant kumar shukla
Update:2023-02-26 18:46 IST

Lucknow University (Social Media)

Lucknow University: लखनऊ विश्वविद्यालय की छात्र केंद्रित योजनाओं के तहत महिला शोध छात्राओं से शोधमेधा छात्रवृति के लिए आवेदन मांगे गए हैं। यह शोधमेधा योजना का तृतीय चरण है। लखनऊ विश्वविद्यालय छात्रों के हित मे पिछले तीन वर्षो में कर्मयोगी, कर्मोदय तथा शोधमेधा सहित कई अन्य नई योजनाओं की शुरुआत की गई है। इससे छात्रों को समग्र विकास की दिशा में बेहतरीन अवसर के साथ वित्तीय सहायता भी प्राप्त हो रही है। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 15 मार्च रखी गई है।

जाने शोधमेधा के अन्तर्गत कितने रूपए की छात्रवृत्ति दी जाती है

शोधमेधा के अंतर्गत उन महिला शोध छात्रों को 5000 रुपये की छात्रवृति तीन वर्ष के लिए दी जाती है जिन्हें किसी अन्य स्रोत से वित्तीय मदद अथवा छात्रवृत्ति न मिल रही हो। छात्रवृति के लिए वही छात्राऐं आवेदन कर सकती हैं जिन्होंने कोर्स वर्क पूरा कर लिया हो। छात्रकल्याण प्रोफेसर पूनम टंडन ने बताया कि विगत वर्ष शोधमेधा योजना के तहत विभिन्न विभागों से 50 से भी अधिक आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें 10 छात्राओं का चयन साक्षात्कार के आधार पर किया गया था। प्रति वर्ष 10 छात्राओ के चयन से वर्तमान मे 20 शोध छात्राओ को यह छात्रवृत्ति मिल रही है जबकि अब तक छात्र कल्याण में 313 और कर्मयोगी में कुल 222 आवेदन प्राप्त हुए हैं।

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के अनुरूप, इस प्रकार के कार्यक्रम से छात्राओं के लिए एक कार्यकुशल और सहायक वातावरण सुनिश्चित करने मे काफी मदद मिलेगी। बता दें कि लखनऊ विश्वविद्यालय पहला राज्य विश्वविद्यालय जो इस तरह की छात्र केंद्रित योजनाएं शुरू करके अपने छात्र छात्राओं को लाभान्वित कर रहा है।

Tags:    

Similar News