Akhilesh Yadav on Delhi Stampede: मौत का सच छुपाने का पाप न करे भाजपा सरकार.., दिल्ली भगदड़ पर अखिलेश यादव ने साधा निशाना

Akhilesh Yadav on Delhi Stampede: सपा मुखिया अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा कि भाजपा सरकार मौत का सच छुपाने का पाप न करे।;

Update:2025-02-16 11:26 IST
akhilesh yadav

Akhilesh Yadav on Delhi Stampede: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में कई लोगों की जान चली जाने पर गहरा शोक जताया है। साथ ही उन्होंने इस मामले को लेकर भाजपा सरकार को आड़े हाथों भी लिया है।

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा कि भाजपा सरकार मौत का सच छुपाने का पाप न करे। उन्होंने कहा कि दिल्ली में महाकुंभ के श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हृदयविदारक है। सरकार में बैठे लोगों को राजनीतिज्ञ नहीं एक उस परिवारवाले की तरह सोचना होगा जिसने अपने माँ-बाप, भाई-बहन, बच्चे और नाते-रिश्तेदार खोये हैं। उन्होंने कहा कि मृतकों के शवों को ससम्मान उनके परिजनों तक पहुँचाने का ईमानदार इंतज़ाम किया जाए और घायलों को सर्वश्रेष्ठ उपचार उपलब्ध कराया जाए।

इससे पहले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि महाकुंभ को लेकर सरकार पर करारा हमला बोला था। उन्होंने कहा कि सरकार कुंभ में पहुंचने वाले लोगों की सही संख्या नहीं बता रही है। सरकार द्वारा दिये गये आंकड़े कुछ और हैं और सही संख्या कुछ और। सरकार सही संख्या इसलिए नहीं बता रही है क्योंकि इससे कुप्रबंधन की पोल खुल जाएगी। महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर भगदड़ की घटना में मृतकों की संख्या नहीं बताया जा रहा है। अभी तक कोई भी बुजुर्ग महाकुंभ में स्नान करने नहीं जा सके हैं।

अखिलेश यादव ने कहा कि सपा सरकार के दौरान कुंभ का आयोजन बेहतर तरीके से हुआ था। केंद्र सरकार को प्रयागराज में अकबर का किला यूपी सरकार को दे देना चाहिए। जिससे व्यवसाएं ठीक ढ़ंग से हो सके। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि इस बार के कुंभ में हमने एक नई बात सीखी की कपड़े पहनकर स्नान करना चाहिए। इसके साथ ही सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने महाकुंभ की तिथि को बढ़ाये जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि अभी तक बड़ी संख्या में लोग कुंभ नहीं पहुंच पाए हैं। तिथि के बढ़ जाने से इच्छुक लोग प्रयागराज महाकुंभ पहुंच सकेंगे।  

Tags:    

Similar News