Lucknow Murder News: लखनऊ में कलयुगी बेटे ने हथौड़े से कूंच डाला बुजुर्ग माता-पिता को, देख काँप उठे लोग
Lucknow News Today: घटना के बाद गंभीर रूप से घायल दंपत्ति को पुलिस ने मोहनलालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। हालत ज्यादा गंभीर होने पर कुछ देर बाद दोनों को केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया।;
Lucknow News Today Son Killed Elderly Parents By Hitting Them With a Hammer (photo: social media )
Lucknow News: राजधानी लखनऊ में संपत्ति के विवाद में एक बेटे ने हथौड़े से कूचकर अपने ही माता-पिता की हत्या कर दी। घटना मोहनलालगंज इलाके के गांव जबरौली में शनिवार की देर रात की बताई जा रही है। तो वहीं पुलिस भी मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल करने में जुटी हुई है। वहीं बुजुर्ग दंपत्ति के छोटे बेटे की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। और पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। वहीं घटना के बाद से आरोपी फरार है।
घटना के बाद गंभीर रूप से घायल दंपत्ति को पुलिस ने मोहनलालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। हालत ज्यादा गंभीर होने पर कुछ देर बाद दोनों को केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। यहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। वारदात के बाद छोटे बेटे देवदत्त ने मोहनलालगंज थाने में तहरीर दी है।पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस
इलाके के रहने वाले ग्रामीणों के मुताबिक शनिवार की देर रात भी लाला ने माता-पिता से झगड़ा किया। इसके बाद हथौड़े से दोनों पर ताबड़तोड़ वार करना शुरू कर दिया। मां-बाप चीखते चिल्लाते रहे, लेकिन उसे तरस नहीं आया। जगदीश और शिवप्यारी गंभीर रूप से घायल हो गए। चीख-पुकार सुनकर मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। जानकारी मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई।
संपत्ति को लेकर होते थे झगड़े
बता दें कि लखनऊ के मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के जबरौली गांव निवासी 70 वर्षीय जगदीश विश्वकर्मा अपनी पत्नी शिवप्यारी के साथ रहते थे। परिवार में दो बेटे भी हैं। इनमें से ब्रिशकित उर्फ लाला बड़ा है जबकि देवदत्त छोटा है। जगदीश लोहार के काम से जुड़े हुए थे। बताया जा रहा है कि दंपत्ति का बड़े बेटे ब्रिशकित से संपत्ति को लेकर कई दिनों से विवाद चल रहा था। इसे लेकर घर में आए दिन झगड़े हुआ करते थे।
गिरफ्तारी को लेकर लगी पुलिस टीम
एसीपी मोहनलालगंज रजनीश वर्मा ने बताया कि आरोपी की तलाश में टीमें लगाई गईं हैं। दबिश दी जा रही है, जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।