24 घंटें में बिगड़े हालात: UP में मिले 4600 नए मरीज, कोरोना आंकड़ा 50 हजार के पार
यूपी में, गुरुवार दोपहर 3:00 बजे से शुक्रवार दोपहर 3:00 बजे तक, बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 4600 नये मामले सामने आये।
लखनऊ: यूपी में शासन-प्रशासन की सारी कवायद को धता बताते हुए कोरोना संक्रमण का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है। बीते 24 घंटों में यूपी के विभिन्न जिलों में 4600 नए कोरोना संक्रमित मिले है। इसके साथ ही मौजूदा समय में यूपी में कोरोना संक्रमितों की संख्या 50 हजार के पार पहुंच गई है। नए कोरोना संक्रमितों की संख्या के मामलें में एक बार फिर राजधानी लखनऊ टॉप पर रहा। राजधानी लखनऊ में 652 नए कोरोना मरीज मिले हैं तो वहीं कानपुर नगर में 289 नए कोरोना मरीज पाए गए हैं। इस दौरान यूपी में मौतों का आंकडा 59 रहा तो सबसे ज्यादा 08 मौतें लखनऊ में हुईं। रोजाना हो रहे करीब एक लाख कोरोना टेस्टों से अब यूपी देश में सर्वाधिक 36 लाख टेस्टों के करीब पहुंच गया है।
06 जिलों में विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश
यूपी में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एल-2 तथा एल-3 कोविड अस्पतालों के बेड्स बढ़ाने और लखनऊ, कानपुर नगर, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर तथा बरेली जिलों में विशेष सतर्कता बरतते हुए चिकित्सा व्यवस्था को और बेहतर करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बरेली में 300 बेड्स का डेडिकेटेड कोविड अस्पताल शीघ्र क्रियाशील करने का निर्देश देते हुए कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं के केन्द्र सरकारी स्कूल-कॉलेजों में ही बनाए जाएं।
ये भी पढ़ें- सीएम योगी का संदेश: किया सावधान, बताया- कैसे मनाएं स्वतंत्रता दिवस
इन परीक्षाओं के संचालन में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह पालन कराते हुए यह सुनिश्चित किया जाए कि अभ्यर्थी तथा परीक्षा कार्य से जुड़े सभी लोग मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें। उन्होंने परीक्षा केन्द्रों पर सेनिटाइजर की व्यवस्था भी सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।
24 घंटे में यूपी में सबसे ज्यादा मरीज और मौतें लखनऊ में
यूपी में, गुरुवार दोपहर 3:00 बजे से शुक्रवार दोपहर 3:00 बजे तक, बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 4600 नये मामले सामने आये। जिसमें सबसे ज्यादा 652 नए मामलें राजधानी लखनऊ में मिले हैं। जबकि इस अवधि में कानपुर नगर में 289 नए कोरोना संक्रमित सामने आये। इधर, कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या भी तेजी से बढ़ती जा रही है। बीते 24 घंटों के दौरान यूपी में 59 और लोगों की मौत हो गयी, जिसके साथ ही राज्य में कोरोना से अब तक मरने वालों की संख्या 2335 हो गई है। यूपी सरकार द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा 08 मौतें राजधानी लखनऊ में हुईं।
ये भी पढ़ें- कांग्रेस ने किसानों का उठाया मुद्दा, सपा-बसपा और भाजपा पर लगाया ये आरोप
इसके अलावा बीते 24 घण्टों में कोरोना के कारण कानपुर, गोरखपुर तथा बरेली में 04-04, वाराणसी तथा प्रयागराज में 03-03, बलिया, मुरादाबाद, अयोध्या, शाहजहांपुर, बस्ती, सोनभद्र तथा लखीमपुर खीरी में 02-02 और जौनपुर, देवरिया, बाराबंकी, सुल्तानपुर, महाराजगंज, पीलीभीत, बहराइच, कन्नौज, संभल, मिर्जापुर, सीतापुर, अमरोहा, प्रतापगढ़, फिरोजाबाद, फर्रूखाबाद, बदायूं, शामली, कौशाम्बी तथा हमीरपुर में कोरोना के चलते एक-एक मौत हुई हैं। इस अवधि में यूपी में कुल 3742 कोरोना मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। मौजूदा समय में प्रदेश में 50 हजार 426 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है। जबकि अब तक 92 हजार 526 रोगी पूरी तरह से ठीक होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं।
लखनऊ और कानपुर में फिर मिले सबसे ज्यादा नए कोरोना मरीज
यूपी में सबसे बुरा हाल राजधानी लखनऊ और इसके पड़ोसी जिले कानपुर नगर का है, जहां कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। बीते करीब एक पखवाड़े से नए कोरोना संक्रमित मरीजों की सबसे ज्यादा संख्या यही सामने आ रही है। राजधानी लखनऊ में बीते 24 घंटों में सबसे अधिक 652 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। यहां कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 7188 हो गई है और अब तक 186 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि कानपुर में बीते 24 घंटे में 289 नए मामले सामने आए है। इसके साथ ही कानपुर में सक्रिय कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 4187 पहुंच गई हैं और अब तक 291 लोगों की मौत हो चुकी है।
ये भी पढ़ें- क्या कोई चौंकाने वाली बात कहेंगे लाल क़िले से प्रधानमंत्री ?
लखनऊ और कानपुर नगर के अलावा बीते 24 घंटों में जिन जिलों में 100 से ज्यादा नए कोरोना संक्रमित सामने आये है, उनमे गाजियाबाद में 142, वाराणसी में 162, गोरखपुर में 283, प्रयागराज में 213, बरेली में 159, देवरिया में 127 तथा कुशीनगर में 109 है। इसके अलावा 50 से ज्यादा नए संक्रमित मिलने वाले जिलों में गौतमबुद्ध नगर में 72, झांसी में 62, बलिया में 76, मेरठ में 73, मुरादाबाद में 74, अलीगढ़ में 68, आजमगढ़ में 65, सहारनपुर में 55, बाराबंकी में 74, अयोध्या में 65, शाहजहांपुर में 63, रामपुर में 65, सिद्धार्थनगर में 90, सुल्तानपुर में 71, महाराजगंज में 93, मथुरा में 53, पीलीभीत में 56, गोंडा में 70, सीतापुर में 56, लखीमपुर खीरी में 74, तथा कानपुर देहात में 57 शामिल है। इस दौरान यूपी में सबसे कम 01 कोरोना मरीज महोबा में मिला है।