लखनऊ: मूसलाधार बारिश के चलते नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान की 14 फिट ऊंची दीवार शुक्रवार को गिर गयी। दीवार गिरने की सूचना मिलते ही अधिकारियो में हककम्प मच गया। आनन फानन में ज़ू के डायरेक्टर समेत कर्मचारी मौके पर पहुंचे जहां उन्होंने स्तिथि का मुआयना किया और सुरक्षा की दृष्टि से टेम्पररी तौर पर स्टील का जाल लगा दिया गया है ताकि किसी को नुकसान न हो। दीवार गिरने में किसी के हताहत होने की ख़बर नही है।
40 साल पुरानी है दीवार
तस्वीरों में बिखरा हुआ मलबा लखनऊ के ज़ू का है। जहां लोहिया पथ की तरफ बनी ज़ू की बाउंडरी वाल भारी बारिश के चलते भरभराकर गिर गयी। वर्ष 1978 में बनी 14 फिट ऊंची और 70 फिट लम्बी दीवार के गिरने की सूचना मिलते ही अधिकारियों में हड़कंप मच गया। आनन - फानन में डायरेक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह, डिप्टी डायरेक्टर उत्कर्ष शुक्ला समेत कई कर्मचारी घटनास्थल पहुंचे। डायरेक्टर राजेंद्र कुमार सिंह के मुताबिक दीवार गिरने में किसी के हताहत होने की ख़बर नहीं है। दीवार के पीछे कई फिट गहरा हैदर कैनाल नाला बहता है। इस वजह से सुरक्षा के लिहाज़ से टेम्पररी तौर पर स्टील जाल लगा दिया गया है ताकि किसी को कोई नुकसान न हो।