Lucknow News: SGPGI में 1152 नए पदों का होगा सृजन, शासन ने जारी किया आदेश
Lucknow News: पीजीआई के सुपर स्पेशियलिटी सहित कई विभागों में नए पदों पर नियुक्ति होगी। जिससे संस्थान में शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक स्टाफ की आपूर्ति हो सकेगी। शासन की ओर से एसजीपीजीआई में 1152 नए पदों के सृजन को मंजूरी दी गई है। संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान में शैक्षणिक संवर्ग के 667, सीनियर रेजीडेंट के 210 और जूनियर रेजीडेंट के 275 पदों के सृजन को स्वीकृति मिली है।;
Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान में स्टाफ की कमी को जल्द दूर करने की तैयारी कर ली गई है। संस्थान के अलग-अलग विभागों में 1152 नए पदों का सृजन किया गया है। शासन के विशेष सचिव श्रीप्रकाश गुप्ता ने इस संबंध में आदेश पत्र जारी कर दिया है।
1152 नए पदों का होगा सृजन
पीजीआई के सुपर स्पेशियलिटी सहित कई विभागों में नए पदों पर नियुक्ति होगी। जिससे संस्थान में शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक स्टाफ की आपूर्ति हो सकेगी। शासन की ओर से एसजीपीजीआई में 1152 नए पदों के सृजन को मंजूरी दी गई है। संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान में शैक्षणिक संवर्ग के 667, सीनियर रेजीडेंट के 210 और जूनियर रेजीडेंट के 275 पदों के सृजन को स्वीकृति मिली है। जिन पदों का सृजन किया गया है उन्हें हर विभाग में आवंटित करने की जिम्मेदारी संस्थान के निदेशक को दी गई है।
इन नए पदों पर होगी नियुक्ति
संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान में 2272 बेड हैं। जिसमें अभी महज 56 पद ही सृजित हैं। मानकों के आधार पर इनके सापेक्ष 128 प्रोफेसर या अतिरिक्त प्रोफेसर होने आवश्यक हैं। अब संस्थान में 72 नए पदों नियुक्ति की जाएगी। पीजीआई में अभी 36 एसोसिएट प्रोफेसर हैं। जबकि कुल 273 पद होने चाहिए। इसके मद्देनजर 237 नए पदों पर एसोसिएट प्रोफेसर नियुक्त किए जाएंगे। इसके अलावा सहायक प्रोफेसर के 287 पद हैं। 645 पदों को पूरा करने के लिए 358 नए सहायक प्रोफेसर पदों का सृजन किया जाएगा। अभी तक सीनियर रेजीडेंट के 500 पदों के मुकाबले 290 पद ही हैं। इन्हें भी 210 नई नियुक्तियों के साथ पूरा किया जाएगा।