UP PCS Transfer: 16 पीसीएस अधिकारियों का तबादला, देखें किसे कहां मिली तैनाती
UP PCS Transfer: नियुक्ति विभाग के प्रवक्त के मुताबिक विशेष कार्याधिकारी यमुना एक्सप्रेसवे अथॉरिटी गौतमबुद्धनगर राजेश कुमार चतुर्थ को एडीएम (भूमि अध्यप्ति) गौतमबुद्धनगर के पद पर तैनाती दी गयी है।;
UP PCS Transfer: उत्तर प्रदेश सरकार ने गुरुवार देर रात 16 पीसीएस अधिकारियों का स्थानांतरण कर दिया है। इस तबादले में छह अधिकारियों की तैनाती प्रयागराज में की गयी है। नियुक्ति विभाग के प्रवक्त के मुताबिक विशेष कार्याधिकारी यमुना एक्सप्रेसवे अथॉरिटी गौतमबुद्धनगर राजेश कुमार चतुर्थ को एडीएम (भूमि अध्यप्ति) गौतमबुद्धनगर के पद पर तैनाती दी गयी है। वहीं एडीएम न्यायिक कानपुर देहात अमित कुमार राठौर तृतीय को मुख्य राजस्व अधिकारी गोरखपुर बनाया गया है।
उपनिदेशक सूडा लखनऊ कीर्ति प्रकाश भारती को मुख्य राजस्व अधिकारी बस्ती, उपनिदेशक बाल विकास एवं पुष्टाहार निदेशालय लखनऊ ज्योति गौतम को एडीएम (नागरिक आपूर्ति) के पद पर भेजा गया है। एसडीएम महाराजगंज मदन मोहन वर्मा को एडीएम नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति बांदा, एसडीएम आजमगढ़ प्रेमचंद मौर्य को एडीएम नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति जालौन के पद पर नई तैनाती दी गयी है।
एसडीएम मैनपुरी योगेंद्र कुमार को एडीएम नमामि गंगे और ग्रामीण जलापूर्ति झांसी, एसडीएम अंबेडकरनगर मोहनलाल गुप्ता को एडीएम नमामि गंगे व ग्रामीण जलापूर्ति फिरोजाबाद बनाया गया है। एसडीएम अयोध्या शिव अवतार सिंह को विशेष कार्यकारी यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण गौतमबुद्धनगर, एसडीएम महोबा मृत्युंजय नारायण मिश्रा को सहायक नगर आयुक्त नगर निगम वाराणसी और एसडीएम एवं विशेष कार्य अधिकारी राजस्व परिषद लखनऊ सुनील कुमार को एसडीएम प्रयागराज बनाया गया है। एसडीएम ललितपुर अशोक कुमार चौधरी, एसडीएम बांदा राघवेंद्र सिंह, एसडीएम अलीगढ़ हीरालाल, एसडीएम सहारनपुर सुरेंद्र प्रताप यादव और एसडीएम सुलतानपुर ठाकुर प्रसाद को एसडीएम प्रयागराज बनाया गया है।
16 पीपीएस अफसरों का भी स्थानांतरण
प्रांतीय पुलिस सेवा (पीपीएस) संवर्ग के 16 पुलिस उपाधीक्षकों के कार्यक्षेत्र में भी बदलाव किया गया है। इनमें छह ऐसे अफसर हैं, जिन्हें निरीक्षक से पदोन्नति के बाद पुलिस उपाधीक्षक के पद पर नई तैनाती दी गई है। आदेश के अनुसार, बिजनौर के उपाधीक्षक संजय तलवार का स्थानान्तरण पुलिस उपाधीक्षक, खाद्य प्रकोष्ठ लखनऊ में किया गया है। इनके बाद हमीरपुर के उपाधीक्षक आशीष कुमार यादव को सहायक सेनानायक, 11 वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर भेजा गया है। इनके स्थान पर हरदोई के निरीक्षक/उपाधीक्षक राज कुमार पाण्डेय को हमीरपुर का पुलिस उपाधीक्षक बनाया गया है।