Lucknow News: 9 नवंबर से रिवरफ्रंट पर लगेगा पुस्तक महोत्सव, जानें क्या होगा खास

Lucknow News: मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अमित सिंह ने बताया कि जनता की सुविधा के लिए भीड़ प्रबंधन, मंच सेटिंग, एलईडी लाइटिंग के लिए सुरक्षा मंजूरी की व्यवस्था की जा रही है। आगंतुकों के लिए अतिरिक्त बसें, पार्किंग व्यवस्था और डिजिटल रीडिंग कॉर्नर उपलब्ध होंगे।;

Report :  Abhishek Mishra
Update:2024-11-07 18:00 IST

Lucknow News: राजधानी के पुस्तक प्रेमियों के लिए एक खुशखबरी है। नेशनल बुक ट्रस्ट की ओर से 9 नवंबर से 17 नवंबर तक गोमती रिवरफ्रंट पर गोमती पुस्तक महोत्सव आयोजित किया जाएगा। इस दौरान महोत्सव में विभिन्न कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा।

महोत्सव में आयोजित होंगे ये कार्यक्रम

महोत्सव में सभी आयु समूहों के लिए पुस्तकों की पेशकश करने वाले 150 स्टॉल लगाए जाएंगे। पुस्तक महोत्सव में लगभग 1,000 प्रकाशक भाग लेंगे जो सुबह 11 बजे से रात 8 बजे तक खुला रहेगा। यहां बच्चों के लिए कविता लेखन, रचनात्मक लेखन, कठपुतली निर्माण, कहानी कहने के सत्र, कथक के माध्यम से व्यक्तित्व विकास सत्र, विज्ञान जादू शो, बाल फिल्म महोत्सव और स्पेनिश सीखने पर कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी।

महोत्सव में रहेंगी ये व्यवस्थाएं

ट्रस्ट के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अमित सिंह ने बताया कि जनता की सुविधा के लिए भीड़ प्रबंधन, मंच सेटिंग, एलईडी लाइटिंग के लिए सुरक्षा मंजूरी की व्यवस्था की जा रही है। आगंतुकों के लिए अतिरिक्त बसें, पार्किंग व्यवस्था और डिजिटल रीडिंग कॉर्नर उपलब्ध होंगे। उन्होंने कहा कि शौचालय और कूड़ेदान जैसी बुनियादी सुविधाएं रखी जाएंगी। खोई और पाई काउंटर भी उपलब्ध होगा।

'दास्तानगोई' का आयोजन भी होगा

अमित सिंह ने बताया कि आगंतुकों की चिंताओं को दूर करने के लिए काउंटर और एक शिकायत केंद्र स्थापित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि संगीतमय प्रदर्शन, हिमांशु बाजपेयी की 'दास्तानगोई', 'मुशायरा' (काव्य गोष्ठी) और 'गज़ल' प्रस्तुति का भी आयोजन किया जाएगा।

Tags:    

Similar News