Aaj Ka Mausam: यूपी में अभी और सताएगी गर्मी, 25 तक बारिश के आसार नहीं

Aaj Ka Mausam: प्रदेश में शनिवर को भी तेज धूप खिली रही। इस दौरान लोगों को गर्मी से परेशानियों का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले तीन-चार दिनों तक बारिश होने के कोई आसार नहीं हैं।;

Report :  Network
Update:2024-09-22 06:43 IST

Weathet Update (Pic:Social Media)

Aaj Ka Mausam: उत्तर प्रदेश में गर्मी जारी है। आने वाले तीन-चार दिनों तक गर्मी से राहत मिलने वाली नहीं है। मौसम विभाग के अनुसार 25 सितंबर से प्रदेश में बारिश होने का अनुमान है। वहीं शनिवार को लखनऊ में तेज धूप निकली रही। इसके कारण तापमान में वृद्धि देखी गई। इससे लोगों को गर्मी से परेशान होते देखा गया। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को प्रदेश में कहीं भी बारशि रिकार्ड नहीं की गई। वहीं दिल्ली-एनसीआर में भी तेज धूप ने लोगों को काफी परेशान किया।

अधिकांश जिलों में तेज धूप खिली रहेगी

पिछले कई दिनों से यूपी में बारिश नहीं हो रही है। तेज धूप से गर्मी फिर से लौट आई है। मौसम विभाग के अनुसार हरदोई, सीतापुर, उन्नाव, कानपुर, अयोध्या, गोरखपुर, बहराइच, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर सहित अधिकतर जिलों में शनिवार को तेज धूप खिली रही। वहीं 22 सितंबर यानी रविवार को भी यूपी के अधिकांश जिलों में तेज धूप खिली रहेगी। इस दौरान उमस भी लोगों को परेशान करेगी। मौसम विभाग के अनुसार अभी यूपी में बारिश के कोई आसार नहीं दिख रहे हैं। वहीं तेज धूप के चलते तापमान बढ़ने के कारण गर्मी बढ़ने लगी है।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश के अधिकांश जिलों में 24 सितंबर तक बारिश के कोई आसार नहीं हैं। इस दौरान तेज धूप निकली रहेगी। वहीं कहीं-कहीं बादलों की लूकाछिपी जारी रहेगी। लेकिन बारिश होने की संभावना नहीं है।

25 से दिखेगा यागी का प्रकोप

मौसम विभाग के अनुसार 25 सितंबर से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। प्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश होने का पूर्वानुमान जताया गया है। इस दौरान यागी का प्रकोप देखने को मिलेगा। पश्चिमी यूपी के मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गजरौला, मुरादाबाद, अमरोहा, शामली, बुलंदशहर, सहारनपुर सहित आसपास के इलाकों में कहीं मध्य से तेज तो कहीं-कहीं पर भारी बारिश होने का अनुमान है। मौसम विभाग अनुसार दिल्ली-एनसीआर में भी 25 से बारिश होने का पूर्वानुमान है। वहीं उत्तराखंड में इस दौरान कहीं कहीं भारी बारिश होने का अनुमान है। 

Tags:    

Similar News