Lucknow Crime: मजदूर की हत्या के आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल, रॉड से पीटकर ली थी जान

Lucknow Crime: जबरौली गांव में मजदूर रमेश शर्मा की लोहे की रॉड से पीट पीट कर हत्या के आरोपी सोनू रावत को पुलिस ने आलाकत्ल रॉड के साथ गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।;

Report :  Santosh Tiwari
Update:2024-12-23 20:34 IST

Lucknow Crime ( Pic- Newstrack) 

Lucknow Crime:मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के जबरौली गांव में मजदूर रमेश शर्मा की लोहे की रॉड से पीट पीट कर हत्या के आरोपी सोनू रावत को पुलिस ने आलाकत्ल रॉड के साथ गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से सोमवार को उसे जेल भेज दिया गया।

अनैतिक संबंधों का विरोध पड़ा भारी

सूत्रों के मुताबिक, मजदूर रमेश की पत्नी से उसके पड़ोसी सोनू के अनैतिक सम्बंध थे जिसका वो विरोध करता था। घटना वाले दिन इसी बात को लेकर पति पत्नी में झगड़ा हो रहा। ये बात सोनू को नागवार गुजरी और उसने रॉड से हमला कर रमेश को मौत के घाट उतार दिया। एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया कि मोहनलालगंज के जबरौली गांव निवासी मजदूर रमेश शर्मा की पत्नी के पड़ोसी सोनू रावत से बीते दो सालो से नजदीकियां थी। जिसके चलते आये दिन रमेश व उसकी पत्नी के बीच झगड़ा होता था।

आठ दिन पहले गई थी मायके

आठ दिन पहले पति-पत्नी में झगड़ा होने के बाद पत्नी अपने मायके जनपद उन्नाव के हिलौली चली गयी थी। बीते शनिवार को पत्नी वापस घर लौटी तो सोनू के साथ मायके से आने के शक में मजदूर रमेश ने पत्नी से झगड़े के बाद उसकी डंडे से सरेराह पिटाई शुरू कर दी। उधर से गुजर रहे पड़ोसी सोनू को ये बात नागवार गुजरी और उसने लोहे की रॉड से मजदूर रमेश के सिर पर ताबड़तोड़ कई वार कर दिए। पीड़ित रमेश की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि हत्या के बाद आरोपी वहां से फरार हो गया। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हुआ था।

बड़े भाई की तहरीर पर केस

मृतक के बड़े भाई रामनरेश की तहरीर पर आरोपी सोनू समेत तीन के विरुद्ध हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिये इंस्पेक्टर अमर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम को लगाया गया था। रविवार को अतिरिक्त इंस्पेक्टर रामबाबू सिंह व चौकी इंचार्ज दुर्गेश सिंह ने पुलिस टीम के साथ मिलकर हत्यारोपी सोनू को अतरौली रेलवे क्रासिंग के पास से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से आलाकत्ल लोहे की रॉड बरामद कर ली।पुलिस ने सोमवार को हत्यारोपी सोनू को आलाकत्ल के साथ न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया कि गहनता से की गयी जांच में मजदूर की हत्या में नामजद किये गये अन्य दो लोगों की संलिप्तता नहीं पायी गयी है।

Tags:    

Similar News