Lucknow News: IET में एमटेक पाठ्यक्रम के लिए दाखिले शुरू, गेट या सीयूईटी पास अभ्यर्थी कर सकेंगे आवेदन

Lucknow News: प्रो. कंसल के अनुसार दाखिले के लिए आवेदनकर्ता को गेट या सीयूईटी पास होना जरूरी है। हालांकि नॉन गेट या नॉन सीयूईटी को भी आवेदन का मौका दिया जाएगा। लेकिन इनका चयन प्रवेश परीक्षा के जरिए किया जाएगा।;

Update:2024-06-08 20:15 IST

Lucknow News: इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (Institute of Engineering and Technology) यानी आईईटी में शैक्षिक सत्र 2024-25 के लिए एमटेक (M.tech) पाठ्यक्रम में आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। अभ्यर्थी संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। 

एमटेक पाठ्यक्रम के लिए आवेदन शुरु

इंस्टीट्यूट के निदेशक प्रो. विनीत कंसल ने बताया कि आईईटी में बायोटेक्नोलॉजी, एनवायरमेंटल इंजीनियरिंग, माइक्रोइलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, पॉवर एंड एनर्जी सिस्टम, स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग और आर्टिफिसियल इंटेलिजेंस एंड डाटा साइंस में एमटेक पाठ्यक्रम संचालित है। इन सभी स्ट्रीम में दाखिले के लिए आवेदन की शुरूआत हो गई है। इसमें माइक्रोइलेक्ट्रॉनिक्स में 15 और अन्य सभी स्ट्रीम में 18-18 सीटें हैं। जिनमें एडमिशन के लिए 18 जून तक आवेदन लिए जाएंगे। 

गेट या सीयूईटी पास करना जरूरी

प्रो. कंसल के अनुसार दाखिले के लिए आवेदनकर्ता को गेट या सीयूईटी पास होना जरूरी है। हालांकि नॉन गेट या नॉन सीयूईटी को भी आवेदन का मौका दिया जाएगा। लेकिन इनका चयन प्रवेश परीक्षा के जरिए किया जाएगा। अभ्यर्थी सात स्ट्रीम में प्रवेश लेने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इन सभी स्ट्रीम में 123 सीट हैं। जिनमें दाखिले के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं। 



Tags:    

Similar News