UPSC Result: सांख्यिकी सेवा परीक्षा में अग्रिमा को चौथी रैंक, एलयू के पांच छात्रों का हुआ चयन
UPSC Result: संघ लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित भारतीय सांख्यिकी सेवा परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए गए हैं। इस परीक्षा में लखनऊ विश्वविद्यालय के पांच छात्रों का चयन हुआ है। यूपीएससी आईएसएस परिणाम में कुल 33 उम्मीदवारों का चयन किया गया है। जिनमें एलयू की अग्रिमा ने चौथी रैंक हासिल की है।;
UPSC Result: संघ लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित भारतीय सांख्यिकी सेवा परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए गए हैं। इस परीक्षा में लखनऊ विश्वविद्यालय के पांच छात्रों का चयन हुआ है। यूपीएससी आईएसएस परिणाम में कुल 33 उम्मीदवारों का चयन किया गया है। जिनमें एलयू की अग्रिमा ने चौथी रैंक हासिल की है।
पांच छात्रों का हुआ चयन
भारतीय सांख्यिकी सेवा परीक्षा में लखनऊ विश्वविद्यालय के सांख्यिकी विभाग के पांच छात्रों ने सफलता हासिल की है। लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रवक्ता प्रो. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि इस परीक्षा में अग्रिमा रस्तोगी ने चौथी, नयन दीप गुप्ता ने 15वीं और सौम्या मिश्रा ने 17वीं रैंक प्राप्त की है। वहीं अंकित यादव को 25वां और रेखा गुप्ता को 26वां स्थान मिला है।
सुपरवाइजर और सीनियर्स से मिली मदद
भारतीय सांख्यिकी सेवा परीक्षा में 17वां स्थान हासिल करने वाली सौम्या मिश्रा ने बताया कि यह सफलता हासिल करने में उनके सीनियर्स ने काफी मदद की है। सौम्या लखनऊ विश्वविद्यालय से ही पीएचडी कर रही हैं।
उनके पिता बंसी धर मिश्रा एक प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं। उनकी माता तारा मिश्रा गृहणी हैं। सौम्या बताती हैं कि सांख्यिकी विभाग की उनकी सुपरवाइजर प्रो. अनुपमा सिंह ने पीएचडी के साथ-साथ इस परीक्षा को निकालने में उनकी सहायता की है।
तीसरे प्रयास में निकाली परीक्षा
लखनऊ विश्वविद्यालय की रेखा गुप्ता ने इस परीक्षा में 26वां स्थान हासिल किया है। यह उनका तीसरा प्रयास था। रेखा लखनऊ की रहने वाली हैं। उन्होंने परीक्षा की तैयारी सेल्फ स्टडी से की है। उनके पिता राम गोपाल गुप्ता सरकारी नौकरी से रिटायर्ड हैं। रेखा ने 2020 में लखनऊ विश्वविद्यालय से परास्नातक की पढ़ाई पूरी की है।
कुलपति ने चयनितों को दी बधाई
लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने सभी चयनित छात्रों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि न केवल लखनऊ विश्वविद्यालय की प्रतिष्ठा को बढ़ाती है। बल्कि सांख्यिकीय सेवाओं के क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करने के इच्छुक वर्तमान और भविष्य के छात्रों के लिए प्रेरणा के रूप में भी काम करती है। साथ ही उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय सभी सफल उम्मीदवारों को बधाई देता है और उनके भविष्य के प्रयासों में निरंतर सफलता की कामना करता है।