AKTU: संस्थानों को वेबसाइट पर दिखानी होगी फीस डिटेल, न शो करने पर होगी कार्रवाई, सर्कुलर जारी

AKTU: छात्रों की सुविधा के लिए शासन ने फैसला लिया था कि निजी संस्थानों को फीस का विस्तृत विवरण और अन्य शुल्क की जानकारी वेबसाइट पर दिखानी होगी।

Report :  Abhishek Mishra
Update:2024-03-22 08:57 IST

AKTU  (photo: social media )

AKTU: एकेटीयू से जुड़े संस्थानों और कॉलेजों को फीस का विस्तृत विवरण अपनी वेबसाइट पर अपलोड करने को कहा गया है। यदि कोई संस्थान ऐसा नहीं करता है। तो उसके खिलाफ नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए विश्वविद्यालय ने एक सर्कुलर जारी किया है।

वेबसाइट पर विस्तृत फीस विवरण दिखाएं कॉलेज

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. जेपी पांडेय के मुताबिक ऐसा देखने को मिलता है कि काउंसलिंग के समय प्राइवेट कॉलेज छात्र-छात्राओं को फीस और अन्य शुल्क कुछ और बताते हैं। वेबसाइट पर दी गई जानकारी से इतर फीस देने में विद्यार्थियों को समस्या होती है। जब भी कोई विद्यार्थी कॉलेज में प्रवेश लेने आता है। तब उससे सुविधाओं के नाम पर मनमाने ढंग से फीस वसूली जाती है। छात्रों को मजबूरन कॉलेजों की बात माननी पड़ती है। जिसके कारण उन्हें दिक्कत होती है। उन्होंने बताया कि हर वर्ष एकेटीयू और शासन के पास इस संबध में शिकायत आती है। छात्रों की सुविधा के लिए शासन ने फैसला लिया था कि निजी संस्थानों को फीस का विस्तृत विवरण और अन्य शुल्क की जानकारी वेबसाइट पर दिखानी होगी। जिससे प्रवेश ले रहे छात्र अपनी सुविधा के मुताबिक अपना कॉलेज चुन सकें।

नियम अनुसार होगी कार्रवाई

कुलपति प्रो. जेपी पांडेय के अनुसार शासन की प्रवेश और फीस नियमन समिति ने संस्थानों को 29 फरवरी तक का समय दिया था। निर्देश के मुताबिक सभी संबद्ध कॉलेजों को निर्धारित शुल्क वेबसाइट पर दिखाने थे। लेकिन कुछ संस्थानों ने समय बीत जाने के बाद भी वेबसाइट पर अन्य शुल्क नहीं प्रदर्शित किए। अभी तक एकेटीयू से संबद्ध कई संस्थानों ने भी अपनी वेबसाइट पर फीस व अन्य शुल्क प्रदर्शित नहीं किया है। विश्वविद्यालय ने निर्देश दिए हैं कि ऐसे संस्थान जल्द से जल्द फीस और शुल्क की जानकारी वेबसाइट पर शो कराएं। अगर कॉलेज ऐसा नहीं करते हैं। तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News