Bada Mangal 2023: बड़े मंगल पर लखनऊ में जगह-जगह लगे भंडारे, न्यूजट्रैक टीम ने भी वितरित किया प्रसाद
Bada Mangal 2023: राममनोहर लोहिया पार्क रोड स्थित विश्वास खंड में न्यूजट्रैक ने भंडारा किया। दोपहर 12 बजे विधिवत पूजा-अर्चना के बीच भंडारा शुरू हुआ। आमजनों के साथ-साथ लखनऊ के वरिष्ठ पत्रकारों ने भी इसमें शिरकत की। पूरी टीम ने लोगों को बुला-बुलाकर प्रसाद ग्रहण कराया।;
Bada Mangal 2023: ज्येष्ठ महीने के आखिरी बड़े मंगल पर लखनऊ में जगह-जगह भंडारे लगे। चौराहों लेकर मुख्य सड़कों और गलियों तक में भंडारे का आयोजन किया गया था। श्रद्धाभाव के साथ वैराइटी भी खूब दिखी। कहीं चाऊमीन, पिज्जा, बर्गर, पेस्ट्री वाले भंडारे लगे तो कहीं कोल्ड ड्रिंक और रुहआफजा वाला शर्बत खूब बटा। पूड़ी-सब्जी और छोला चावल कमोबेश हर दूसरे भंडारे पर रहा। बूंदी और हलवा भी वितरित किया गया। इस बीच आपका न्यूजट्रैक भी जनसरोकार में पीछे नहीं रहा। पूरी टीम ने राहगीरों को बड़े प्यार से पूड़ी-सब्जी खिलाई।