Lucknow News : लखनऊ में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई, एक अस्पताल का लाइसेंस रद्द, 20 के खिलाफ नोटिस जारी

Lucknow News : प्रदेश की राजधानी लखनऊ में निजी अस्पतालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है। सीएमओ ने केडी अस्पताल का लाइसेंस रद्द कर दिया है।;

Newstrack :  Network
Update:2024-11-19 20:28 IST

Lucknow News : प्रदेश की राजधानी लखनऊ में निजी अस्पतालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है। सीएमओ ने केडी अस्पताल का लाइसेंस रद्द कर दिया है। इसके अलावा 20 निजी अस्पतालों को नोटिस जारी किया गया है। ये नोटिस उन अस्पतालों को जारी किया गया है, जो स्वास्थ्य संबंधी नियमों का उल्लंघन करते हुए पाए गए हैं। बता दें कि खदरा के केडी अस्पताल में सर्जरी के बाद महिला की हो गई थी। परिजनों के आरोप के बाद स्वास्थ्य विभाग जांच के आदेश देते हुए अस्पताल का लाइसेंस रद्द कर दिया है।

लखनऊ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) एनबी सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के मानकों की अनदेखी करने वाले राजधानी के 20 निजी अस्पतालों को नोटिस जारी किया गया है। सीएमओ की टीम ने निजी अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के मानकों का उल्लंघन करने वाले लगभग अस्पतालों को नोटिस जारी किया गया है। उनके जवाब आने के बाद जांच की जाएगी।

स्वास्थ्य विभाग की रडार पर पर दुबग्गा स्थित ब्लू लाइन अस्पताल भी है। यह अस्पताल निरीक्षण के दौरान बंद पाया गया था। इस अस्पताल में भी एक ओटी तकनीशियन की रहस्यमय परिस्थितियों में परिसर में ही मौत हो गई थी। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। वहीं, बालागंज का ईवा अस्पताल भी जांच के दायरे में है, यहां एक नेपाली बच्चे की मौत हो गई थी। बच्चे की मौत के लिए अस्पताल की लापरवाही और गलत डॉक्टर द्वारा इलाज करने का आरोप लगा था।

वहीं,  खदरा के केडी अस्पताल का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है। केडी अस्पताल के मालिक को एक सप्ताह पहले कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था, लेकिन वह उपस्थित नहीं हुए थे। इसके बाद अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इससे पहले स्वास्थ्य विभाग की टीम निरीक्षण के लिए गई थी, उस दौरान अस्पताल बंद पाया गया था। 

बता दें कि किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में एक महिला का इलाज चल रहा था। ईएनटी चिकित्सक ने महिला को निजी अस्पताल में सर्जरी कराने का सुझाव दिया था। निजी अस्पताल में महिला की सर्जरी के बाद हालत बिगड़ने लगी। इसके बाद उसे केजीएमयू में भर्ती कराया गया, जहां वेंटीलेटर पर ही उसकी मौत हो गई थी। परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए शिकायत की थी। 

Tags:    

Similar News