UP News: शिक्षकों की डिजिटल अटेंडेंस पर बड़ा फैसला, बीएसए और बीईओ को करना होगा यह काम
UP News: महानिदेशक ने निर्देश दिया कि अधिकारी अपने कार्यक्षेत्र के तहत आने वाले विद्यालयों का सुबह 7:30 बजे से 10:30 बजे तक नियमित भ्रमण करें। इसमें साथ शिक्षकों को ऑनलाइन अटेंडेंस की महत्ता को समझाएं।
UP News: परिषदीय विद्यालयों में बायोमेट्रिक अटेंडेंस शुरू होने के बाद से ही शिक्षकों में काफी नाराजगी है। प्रदेश के कई जिलों में इस व्यवस्था के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। इसके बावजूद सरकार अपने फैसले से पीछे हटने को नहीं तैयार है। स्कूल शिक्षा महानिदेशक ने प्रदेश के सभी एडी बेसिक, बीएसए, जिला समन्वयक (प्रशिक्षण) एवं जिला समन्वयक (एमआईएस) संग बैठक कर उन्हें विद्यालयों में जाकर भ्रमण कर शिक्षकों को ऑनलाइन अटेंडेंस के बारे में समझाने को कहा है।
स्कूलों का भ्रमण कर शिक्षकों को समझाएं अधिकारी
स्कूल शिक्षा महानिदेशक ने विभाग अधिकारियों से कहा है कि शुक्रवार से जिले व खण्ड स्तर के सभी विभागीय अधिकारी शिक्षक संघों को समझने का प्रयास करें। डिजिटल पंजिकाओं से होने वाले लाभ के बारे में बतायें। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सभी समन्वयकों एसआरजी एवं शिक्षा अधिकारियों के साथ बैठक करें।अधिकारी अपने कार्यक्षेत्र के तहत आने वाले विद्यालयों का सुबह 7:30 बजे से 10:30 बजे तक नियमित भ्रमण करें।
शिक्षक संघ ने सौंपा ज्ञापन
प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों ने ऑनलाइन अटेंडेंस के विरोध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन बीएसए को सौंपा। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र प्रताप सिंह की अगुवाई में जिले के शिक्षक बड़ी संख्या में बीएसए कार्यालय पर जमा हुए। इसके बाद उन्होंने ज्ञापन सौंपा। बता दें कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी भी इस फैसले के खिलाफ योगी सरकार पर लगातार हमला कर रही है। प्रदेश के अलग अलग जिलों में शिक्षक इस फैसले से नाराज हैं।
सीएम योगी ने दिए निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बेसिक शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव शनमुगा सुंदरम एवं मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह को बुलाकर इस संबंध में जानकारी हासिल की। उन्होंने निर्देश दिया है कि शिक्षकों की समस्याओं को शीघ्र सुलझाएं। इसके साथ रजिस्टरों के डिजिटाइजेशन के कार्य को बेहतर तरीके से लागू करें। सीएम ने स्कूल चलो अभियान के तहत तमाम 'आउट ऑफ स्कूल बच्चों' को स्कूल प्रणाली से जोड़ने का निर्देश दिया है।