Lucknow News: शहर का ट्रैफिक होगा स्मूथ, कमिश्नर जैकब की बस स्टैंडों के बाहर सवारी भरने पर चेतावनी, बीबीडी चौराहे पर बनेगा फुट ओवर ब्रिज
Lucknow News: निरीक्षण के दौरान कमिश्नर जैकब ने अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए और कहा कि ब्लैक टॉप पर गाड़ियों की पार्किंग पर तत्काल प्रतिबंध लगाया जाए।;
Lucknow News (Image From Social Media)
Lucknow News: राजधानी में मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने शहर में यातायात व्यवस्था को सुगम और सुचारू बनाने के उद्देश्य से अयोध्या रोड कमता, मटियारी, बीबीडी, तिवारीगंज और कानपुर रोड नादरगंज का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए और कहा कि ब्लैक टॉप पर गाड़ियों की पार्किंग पर तत्काल प्रतिबंध लगाया जाए। यदि कोई वाहन सड़क पर खड़ा पाया जाता है, तो उसका चालान किया जाए।
बस स्टैंड पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी
कमता बस स्टैंड के बाहर बसों द्वारा सवारी बैठाने के मामले में मंडलायुक्त डॉ जैकब ने कहा कि अगर ड्राइवर और कंडक्टर बस को खड़ा करके सवारी बैठाते पाए जाते हैं, तो संबंधित कर्मचारियों का वेतन काटा जाएगा और उन पर पेनाल्टी भी लगाई जाएगी।
बीबीडी चौराहे पर फुट ओवर ब्रिज निर्माण की घोषणा
वहीं बीबीडी चौराहे के निरीक्षण के दौरान कमिश्नर डॉ. रोशन जैकब ने कहा कि स्कूली बच्चों के सुरक्षित आवागमन और ट्रैफिक व्यवस्था के सुधार के लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा फुट ओवर ब्रिज का निर्माण किया जाएगा, जिसके लिए अवस्थापना निधि में अनुमोदन मिल चुका है।
अवरोधक पोल हटाने और सड़क विकास कार्यों की समीक्षा
मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब ने लेसा के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि ब्लैक टॉप पर लगाए गए कुछ पोल जो ट्रैफिक में अवरोध उत्पन्न कर रहे हैं, उन्हें तुरंत हटाया जाए। इसके अलावा, पीडब्ल्यूडी को निर्देश दिया कि वह ब्लैक टॉप की गुणवत्ता को बढ़ाएं और कटों को बंद करते हुए उनका ट्रायल लिया जाए।
नादरगंज में सड़क निर्माण कार्यों की गति बढ़ाने का आदेश
कानपुर रोड (नादरगंज) में निर्माणाधीन सड़कों के कार्यों को युद्ध स्तर पर तेजी से पूरा करने के लिए एनएचआई के पीडी को निर्देशित किया गया। उन्होंने निर्माण कार्यों में मेनपावर और मशीनरी की संख्या बढ़ाने की बात भी कही। साथ ही, संबंधित अधिकारियों को यह निर्देश दिया कि भारी वाहनों का डायवर्जन जुनाबगंज से कराया जाए।
अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए ड्राइव की योजना
मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब ने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को यह निर्देश दिया कि सड़कों से अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए एक ड्राइव चलाया जाए ताकि यातायात में रुकावट और जाम की समस्या को समाप्त किया जा सके। इस अवसर पर नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह, एनएचआई और पीडब्ल्यूडी के संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।