Lucknow News: महाकुंभ में UPSRTC ने निभाई अहम भूमिका: 3.25 करोड़ श्रद्धालुओं को उनके गंतव्य पहुंचाने में मिली सफलता: परिवहन मंत्री
प्रदेश परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि प्रयागराज में त्रिवेणी के तट पर आयोजित आस्था के महाकुम्भ मेले में उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने श्रद्धालुओं के लिए एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।;
Lucknow News: उत्तर प्रदेश परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि प्रयागराज में त्रिवेणी के तट पर आयोजित आस्था के महाकुम्भ मेले में उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने श्रद्धालुओं के लिए एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। मकर संक्रांति से लेकर महा शिवरात्रि तक महाकुम्भ के विभिन्न स्नान पर्वों पर यूपीएसआरटीसी ने बसों और शटल बस सेवाओं के माध्यम से लाखों श्रद्धालुओं को महाकुम्भ स्थल तक पहुंचाया और फिर उन्हें सुरक्षित रूप से उनके गंतव्य तक वापस भेजा।
महाकुम्भ 2025 में 66.33 करोड़ श्रद्धालुओं ने लिया पुण्य का स्नान
परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि महाकुम्भ 2025 के दौरान कुल 66.33 करोड़ श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी में पुण्य की डुबकी लगाई, जिससे एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड बना। यूपीएसआरटीसी ने इन श्रद्धालुओं को एक व्यवस्थित तरीके से उनके गंतव्य तक पहुंचाने का काम किया। परिवहन मंत्री के मुताबिक महाकुम्भ के दौरान यूपीएसआरटीसी ने 3.25 करोड़ श्रद्धालुओं को उनके गंतव्य तक पहुंचाया। इसके लिए प्रदेश के विभिन्न रूटों पर बसों की पर्याप्त व्यवस्था की गई थी।
शटल बस सेवा की अहम भूमिका
यूपीएसआरटीसी ने महाकुम्भ के दौरान कुल 8750 बसों का संचालन किया। जिससे एक नया रिकॉर्ड स्थापित हुआ। खासतौर पर मौनी अमावस्या के दिन सबसे अधिक 8750 बसों का संचालन किया गया। महाकुम्भ के दौरान निगम बसों के अलावा शटल बस सेवा ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अस्थाई बस स्टेशनों से महाकुम्भ के नजदीकी स्थानों तक श्रद्धालुओं को पहुंचाने के लिए 750 शटल बसों का संचालन किया गया। 45 दिनों तक चली इस सेवा के माध्यम से शटल बसों ने 1.25 करोड़ श्रद्धालुओं को पार्किंग स्थल से महाकुम्भ के प्रमुख स्थानों तक पहुंचाया।
सीएम योगी ने परिवहन निगम कर्मियों की सराहना
परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि महाकुम्भ में उमड़े जन सैलाब को देखते हुए यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए चार पहिया वाहनों और बसों को शहर के बाहर पार्किंग स्थल पर खड़ा किया गया। पार्किंग स्थल से श्रद्धालुओं को महाकुम्भ क्षेत्र तक पहुंचाने के लिए शटल बस सेवा निरंतर काम करती रही। महाकुम्भ के प्रमुख स्नान पर्वों के दौरान शटल बस सेवा को श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क कर दिया गया। इस दौरान कुल 17 दिनों तक शटल बस सेवा ने निशुल्क सेवा प्रदान की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परिवहन निगम कर्मियों की सहभागिता को सराहा और उनकी आर्थिक सुरक्षा का ऐलान किया।