Lucknow News: कांग्रेस का प्रदर्शन, विधानसभा सत्र और ट्रैफिक डायवर्जन से त्राहिमाम, जाम से जूझा शहर
Lucknow News: विधानसभा में चल रहे शीतकालीन सत्र के चलते हजरतगंज में भी कई जगह ट्रैफिक डाइवर्जन लागू है। जबकि कुछ रास्तों को वन वे किया गया था। इस वजह से यहां भी जाम की स्थिति रही।;
Lucknow News: बुधवार को एक साथ कई जगह बड़े पैमाने पर वीआईपी मूमेंट के चलते लखनऊ जाम से चोक हो गया। विधानसभा, राणा प्रताप मार्ग, लालबत्ती चौराहा, हुसैनगंज समेत मध्य लखनऊ के तमाम इलाकों में जाम से कई घंटों त्राहिमाम मचा रहा। उधर पुलिसकर्मियों का पूरा फोकस सिर्फ वीआईपी गाड़ियों को निकलवाने में ही लगा रहा। नतीजतन आम जनता को घंटों जाम से जूझना पड़ा।
कांग्रेसियों के प्रदर्शन से बढ़ी दिक्कतें
बुधवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू, प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे समेत सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ मॉल एवेन्यू में जोरदार प्रदर्शन किया। कांग्रेस नेताओं ने इससे पूर्व विधानसभा घेराव की चेतावनी दी थी। इसके मद्देनजर पार्टी के प्रदेश मुख्यालय समेत आसपास के रास्तों में बैरिकेडिंग कर बड़ी संख्या में पीएसी, आरएएफ और सिविल पुलिस को तैनात कर दिया गया। दोपहर दो बजे पुलिस ने प्रदेश अध्यक्ष अजय राय समेत अन्य नेताओं को गिरफ्तार कर इको गार्डन भेज दिया। प्रदर्शन के चलते यहां से आने जाने वाले वाहनों को अन्य रास्तों पर डायवर्ट कर दिया गया। वाहनों के दबाव के चलते लालबत्ती चौराहा, वीआईपी गेस्ट हाउस, समेत कई इलाकों में लंबा जाम लग गया। इन रास्तों पर कई घंटे वाहन रेंगते रहे।
सदन के चलते हजरतगंज और आसपास का इलाका भी हुआ चोक
विधानसभा में चल रहे शीतकालीन सत्र के चलते हजरतगंज में भी कई जगह ट्रैफिक डाइवर्जन लागू है। जबकि कुछ रास्तों को वन वे किया गया था। इस वजह से यहां भी जाम की स्थिति रही। दोपहर में जब स्कूलों की छुट्टी हुई तो जाम ने और विकराल रूप ले लिया। लोगों को चंद किलोमीटर की दूरी तय करने में घंटों का समय लग गया।
स्कूली बच्चे भी जाम की वजह से परेशान होते रहे। वहीं, डायवर्जन लागू होने से कई लोगों की पुलिस से भी बहस हुई। पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझा बुझाकर उनके गंतव्य के लिए रवाना किया।