Lucknow News: जिसने संविधान का गला घोंटने की कोशिश की, जनता ने उन्हें सबक सिखाया: सीएम योगी

Lucknow News: आज देश 75वां संविधान दिवस मना रहा है। इस मौके पर लखनऊ स्थित लोक भवन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में संविधान दिवस पर संविधान की उद्देशिका के पाठन के लिए एक समारोह आयोजित किया गया।;

Update:2024-11-26 12:52 IST

CM Yogi (photo: Newstrack.com)

Lucknow News: मंगलवार को लखनऊ में आयोजित संविधान दिवस के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के संविधान में "दो शब्द" सेक्युलर और सोशलिस्ट संविधान में नहीं थे। कांग्रेस ने चोरी-चुपके से यह शब्द जोड़े हैं।

इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक भी मौजूद थे। बता दे कि 26 नवंबर 1949 में संविधान सभा द्वारा भारतीय संविधान को अपनाया गया था। संविधान 26 जनवरी, 1950 को लागू हुआ था।

सीएम योगी ने दी शुभकामनाएं

इसके पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ‘‘प्रत्येक नागरिक के मन में उत्कृष्ट लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति सम्मान व विश्वास को मजबूत करता हमारा सर्वसमावेशी, सर्वहितग्राही संविधान उच्चतम आदर्शों, नागरिक कर्तव्यों एवं अधिकारों की पवित्र अभिव्यक्ति है।’’


संविधान दिवस कार्यक्रम में विपक्ष पर निशाना

आज देश 75वां संविधान दिवस मना रहा है। इस मौके पर लखनऊ स्थित लोक भवन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में संविधान दिवस पर संविधान की उद्देशिका के पाठन के लिए एक समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस का सिर्फ चेहरा लोकतांत्रिक है। उन्होंने कहा कि बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के संविधान में "दो शब्द" सेक्युलर और सोशलिस्ट संविधान में नहीं थे। कांग्रेस ने चोरी-चुपके से यह शब्द जोड़े हैं। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन्होंने संविधान का गला घोटने की कोशिश की जनता ने उन्हें सबक सिखाया है।


वही उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि यदि आज केशव प्रसाद मौर्य उपमुख्यमंत्री बनकर खड़ा है तो वह केवल बाबा साहब के संविधान की वजह से खड़ा है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग संविधान का दुष्प्रचार करते हैं फिलहाल इस मंच से मैं राजनीतिक बयान नहीं दूंगा।


उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि भारत का संविधान देश और दुनिया में हमेशा चर्चा का विषय रहा है लेकिन हम देखते हैं कि कुछ लोग जिस ढंग से संविधान की प्रतियां लेकर घूम रहे हैं और लोगों को गुमराह करने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि संविधान के बाद जब पहले आम चुनाव हुए तो इसी कांग्रेस पार्टी ने बाबा साहब अंबेडकर को धोखा देकर के उनके निजी सचिव को उनके खिलाफ चुनाव लड़वाया और अंधाधुंध पैसा उस समय खर्च किया जिससे बाबा साहब चुनाव हार गए। उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने अपने आत्मकथा में लिखा है कि कांग्रेस के लोग धोखेबाज है मेरे अनुयायियों मेरे दलित भाइयों चमन्नी के लिए भी इनका मेंबर मत बनना। उन्होंने इशारों इशारों में समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए बोला कि यदि कोई उनसे पूछे कि संविधान का मतलब क्या है तो वह बोलेंगे कि हम सैफई के लोग।



Tags:    

Similar News