Lucknow News: इंदिरा नगर के पार्क में देसी बम फटने से दो घायल, जाँच में जुटी पुलिस

Lucknow City: इंदिरा नगर के वैशाली इन्क्लेव के पास पार्क बना हुआ है इसी पार्क में गुरुवार की दोपहर दो लड़के अवैध बारूद और अन्य सामग्री लेकर देसी बम बना रहे थे।

Written By :  Santosh Tiwari
Report :  ashutosh
Update:2024-06-06 16:08 IST

पार्क में टूटी बेंच एवं आसपास बिखरे बमों के अवशेष (Pic- Newstrack)

Lucknow News: राजधानी के इंदिरा नगर इलाके में गुरुवार दोपहर को पार्क में बैठकर बम बना रहे दो लड़कों के हाथ में अधबना देसी बम फट गया। घटना में दोनों युवक बुरी तरह घायल हो गए हैं। वहीं, स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुँची पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है और अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, इंदिरा नगर के वैशाली इन्क्लेव के पास पार्क बना हुआ है। इसी पार्क में गुरुवार की दोपहर दो लड़के अवैध बारूद और अन्य सामग्री लेकर देसी बम बना रहे थे। इस दौरान दोनों युवकों के हाथ में ही बम फट गया। घटना में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को हिरासत में लेकर इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया। साथ ही पुलिस घटनास्थल की छानबीन में जुट गई है। फिलहाल घटना में शामिल दोनों घायल युवकों की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस के मुताबिक, दोनों युवकों से पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं, स्थानीय लोगों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

पूर्व की शिकायत का पुलिस ने नहीं लिया संज्ञान

घटना के बाद वैशाली एन्क्लेव के लोगों ने बताया कि पार्क के अंदर एवं उसके आसपास के इलाकों में असामाजिक एवं आपराधिक प्रकृति के लोगों का जमावड़ा रहता है। कई बार इसकी शिकायत पुलिस से की गई लेकिन किसी ने इसका संज्ञान नहीं लिया। शाम के समय पार्क के अंदर युवतियों और महिलाओं का जाना भी मुश्किल हो जाता है। नशेड़ी किस्म के लोग भी पार्क में अड्डा लगाए बैठे रहते हैं जो वहाँ आने जाने वालों पर फब्तियां कसते रहते हैं। कई शिकायतों का संज्ञान नहीं लेने से स्थानीय लोग भी नाराज हैं। इस घटना के बाद अब लोग पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। 

Tags:    

Similar News