Lucknow News: 'ऑटो में बैठी लेकिन घर नहीं पहुंची परीक्षा देकर लौट रही युवती', मलिहाबाद में मिला शव, गैंगरेप की जताई जा रही आशंका

Lucknow News: मिली जानकारी के अनुसार, मलिहाबाद थाना क्षेत्र के मोहम्मद नगर तालुकेदारी स्थित एक आम की बाग में 32 वर्षीय एक युवती का शव बरामद हुआ।;

Update:2025-03-19 15:45 IST

Lucknow News Today Dead Body 32 Year Old Woman Found in Mango Orchard in Malihabad

Lucknow News: लखनऊ के मलिहाबाद थाना क्षेत्र से बुधवार को एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया। मिली जानकारी के अनुसार, मलिहाबाद थाना क्षेत्र के मोहम्मद नगर तालुकेदारी स्थित एक आम की बाग में 32 वर्षीय एक युवती का शव बरामद हुआ। बताया जाता है कि युवती बनारस से बीती रात परीक्षा देकर लखनऊ पहुंची थी। बस से उतरकर उसने ऑटो किया लेकिन वह घर नहीं पहुंची। पुलिस ने परिजनों से जानकारी मिलने के बाद उसकी लोकेशन ट्रेस की, जिसके बाद बाग में उसका शव बरामद हुआ। परिजनों की ओर से ऑटो चालक व उसके साथियों द्वारा गैंगरेप की आशंका जताई जा रही है। वहीं, पुलिस पोस्टमार्टम के बाद मौत की वजह साफ होने की बात कह रही है।

ऑटो में बैठने के बाद परिजनों के संपर्क में थी युवती, अचानक टूटा संपर्क

परिजनों की ओर से पुलिस को बताया गया कि बनारस से परीक्षा देकर उनकी बेटी लखनऊ बस से आ रही थी। बीती रात वह आलमबाग बस अड्डे पर पहुंची तो वहां से ऑटो पर बैठकर अपने घर चिनहट जाने के लिए रवाना हुई। बताया जाता है कि ऑटों में बैठने के बाद तक वह कॉल के जरिये परिवार के संपर्क में थी। इसी बीच पता चला कि ऑटो चालक युवती को गलत रास्ते पर ले जा रहा है, जिसके बाद युवती ने अपनी लोकेशन परिजनों को भेजी। परिवार के मुताबिक, कुछ देर बाद उसका कॉल कट हो गया, तब उसकी लोकेशन मोहम्मद नगर तालुकेदारी थाना मलिहाबाद क्षेत्र में दिख रही थी।

सूचना मिलते ही एक्टिव हुई पुलिस, टीमें बनाकर शुरू की छानबीन

युवती की लोकेशन ऑफ होने के बाद परिजनों ने कई बार कॉल भी किया लेकिन फोन स्विच ऑफ जा रहा था। जिसके बाद परिवार ने इसकी सूचना डायल 112 को दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम एक्टिव हुई। मौके पर थाने की पुलिस टीम ने सर्विलांस की मदद से युवती की तलाश शुरू की। इसी बीच युवती मोहम्मद नगर तालुकेदारी के पास स्थित आम के बाग में अचेत अवस्था में मिली, जिसको मौके पर मौजूद पुलिस ने आनन फानन में इलाज के लिए KGMU पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

युवती के शरीर पर मिले चोट के निशान, मुकदमा दर्ज कर ऑटो चालक की तलाश में जुटी पुलिस

पुलिस सूत्रों की माने तो युवती के शरीर पर कई जगह चोट के निशान मिले हैं। परिजनों की तहरीर पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। परिजन युवती के साथ गैंगरेप की आशंका जताते हुए मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वहीं, पुलिस का कहना है कि युवती का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया हैं। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असल वजह स्पष्ट होगी। पुलिस टीमें घटना स्थल के आसपास लगे CCTV कैमरे चेक करके आरोपी ऑटो चालक और उसके साथियों की तलाश में जुटी हुई है।

Tags:    

Similar News