Lucknow News: खत्म हुआ दिलजीत का कार्यक्रम, झूम उठे दर्शक
Lucknow News: इकाना स्टेडियम में आयोजित दिलजीत दोसांझ का कार्यक्रम खत्म हो गया। इस बीच प्लासियो और उसके आसपास जाम की स्थिति बन गई।
Lucknow News: इकाना स्टेडियम में आयोजित दिलजीत दोसांझ का कार्यक्रम खत्म हो गया। इस बीच प्लासियो और उसके आसपास जाम की स्थिति बन गई। मौके पर डीसीपी साउथ केशव कुमार, डीसीपी ट्रैफिक प्रबल प्रताप सिंह भी मोर्चा संभाले रहे। हालांकि, मौके पर सैकड़ों लोग एक साथ निकलने के चलते पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
गानों पर खूब झूमे दर्शक, युवती ने दिया मोर पंख
शुक्रवार शाम को आयोजित सिंगर दिलजीत दोसांझ के कार्यक्रम में दर्शकों ने खूब एंजॉय किया। दिलजीत दोसांझ करीब 1:30 घंटे तक स्टेज पर रहे। उन्होंने अपने गानों से फैंस को खूब झुमाया। शाम करीब 7 बजे से शुरू हुआ कार्यक्रम रात 10 बजे खत्म हुआ। इस बीच दर्शकों के बीच मौजूद एक युवती ने दिलजीत को मोर पंख भी गिफ्ट किया।
...और जब झूम उठे दर्शक
दिलजीत दोसांझ शाम को करीब 8 बजे स्टेज पर पहुंचे। जब उन्होंने माइक थामा तो सारी महफिल झूम उठी। लोगों ने उनके गानों का जमकर लुत्फ उठाया। इस बीच फैन पिट के साथ ही मेन ग्राउंड में मौजूद करीब 10 से 12 हजार के करीब दर्शकों ने खूब डांस किया।
शहीद पथ पर थमी रफ्तार
शाम 10 बजे जब दिलजीत दोसांझ का कार्यक्रम खत्म हुआ तो दर्शक एक साथ बाहर निकलने लगे। इस बीच सैकड़ों वाहन एक साथ निकलने से बड़ी संख्या में गाड़ियों को कतार लग गई। गाड़ियों के चलते करीब 40 मिनट के लिए शहीद पथ, सर्विस रोड, सुल्तानपुर और उसके आसपास ट्रैफिक की रफ्तार थम गई।