Lucknow News: मंडलायुक्त ने लाइट हाउस स्किलिंग सेंटर का किया औचक निरीक्षण: स्मार्ट सिटी और नगर निगम के तहत लाइट हाउस सेंटर में कौशल विकास की समीक्षा

मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब ने स्टाफ से स्किलिंग कोर्स और प्लेसमेंट के बारे में विस्तार से जानकारी ली;

Written By :  Virat Sharma
Update:2025-02-17 19:36 IST

Lucknow Today News: राजधानी लखनऊ में सोमवार को कमिश्नर डॉ. रोशन जैकब ने नगर निगम और स्मार्ट सिटी के अंतर्गत लाइट हाउस स्किलिंग सेंटर (मॉडल हाउस) का औचक निरीक्षण किया। बता दे कि मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब लगातार विकास कार्यों की समीक्षा करती रहती हैं, और संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश भी देती हैं। वहीं आज औचक निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त लखनऊ इंद्रजीत सिंह, अपर नगर आयुक्त ललित कुमार और अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे।

स्किलिंग कोर्स और रोजगार की दिशा में महत्वपूर्ण कदम

निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों ने मंडलायुक्त को बताया कि यहां छात्र-छात्राओं को फाउंडेशन कोर्स, कौशल पाठ्यक्रम और स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षण दिया जाता है। अधिकारियों ने कमिश्नर डॉ रोशन जैकब को बताया कि किमान में लाइट हाउस कम्युनिटी फाउंडेशन के 10 स्टाफ सदस्य इस कार्य में लगे हुए हैं, और 620 छात्राओं का नामांकन किया गया है, जिनमें से 300 को रोजगार भी मिल चुका है।

स्लम बस्तियों में विशेष कौशल प्रशिक्षण की आवश्यकता पर जोर

तो वहीं इस दौरान मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब ने स्टाफ से स्किलिंग कोर्स और प्लेसमेंट के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने वहां मौजूद संबंधित अधिकारियों को सुझाव दिया कि स्लम बस्तियों में रहने वाले लोगों के लिए एक अलग मॉडल विकसित किया जाए, जिससे उन्हें विशेष प्रशिक्षण मिल सके और उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव आ सके। इसके साथ ही, एनजीओ के साथ मिलकर स्लम क्षेत्रों में कार्य करने का निर्देश भी दिया।

सीढ़ियों पर ग्रिल और रेलिंग लगाने के निर्देश

मंडलायुक्त ने नगर निगम के मुख्य अभियंता को सीढ़ियों पर ग्रिल और रेलिंग लगाने का भी निर्देश दिया, ताकि सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। इस निरीक्षण से लाइट हाउस स्किलिंग सेंटर की कार्यप्रणाली को और बेहतर बनाने के लिए कई दिशा-निर्देश प्राप्त हुए हैं।

Tags:    

Similar News