Lucknow News: PGI थाना क्षेत्र में दो लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले लुटेरों के साथ पुलिस की हुई मुठभेड़, गोली लगने से 1 बदमाश घायल

Lucknow Crime News: पुलिस टीम का कहना है कि गिरफ्तार हुए दोनों अभियुक्तों ने बीते 13 फरवरी को अलग अलग स्थानों पर महिलाओं से चेन लूट की वारदातों को अंजाम दिया था।;

Update:2025-02-20 09:21 IST

Lucknow encounter News (Photo Social Media)

Lucknow News: PGI थाना क्षेत्र में चेन लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले 2 शातिर लुटेरों के साथ पुलिस की बुधवार देर रात मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की ओर से हुई जवाबी फायरिंग में 1 बदमाश के पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस टीम का कहना है कि गिरफ्तार हुए दोनों अभियुक्तों ने बीते 13 फरवरी को अलग अलग स्थानों पर महिलाओं से चेन लूट की वारदातों को अंजाम दिया था। गिरफ्तारी के बाद अभियुक्तों के कब्जे से लूटी हुई चेन व तमंचा बरामद किया गया है।

चेकिंग के दौरान पुलिस ने रोका तो बदमाशों ने कर दी फायरिंग

डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने इसपर जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार देर रात वृंदावन चौकी सेक्टर-14 रेलवे पुल के पास पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान बाइक सवार 2 युवक आते हुए दिखाई दिए। शक होने पर जब पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उन्होंने बाइक भगाने का प्रयास किया। पुलिस टीम ने जैसे ही उनका पीछा किया, वैसे ही दोनों बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। इसी बीच पुलिस की ओर से हुई जवाबी फायरिंग में लुकमान के पैर में गोली लगी और वह बाइक समेत वहीं गिर गया।

दोनों ने गिरफ्तारी के बाद कबूली चेन लूट की वारदात

डीसीपी ने बताया कि मौके से अंधेरे का फायदा उठाकर भागने के प्रयास में जुटे शनि नाम के अभियुक्त को भी गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों ने पूछताछ करने पर बताया कि बीते 13 फरवरी को लुकमान और उसके साथी शनि ने महज एक घंटे में ही दो चेन लूट की घटबाओं को अंजाम दिया था। दोनों ने मिलकर पहले वृंदावन कॉलोनी में ऋचा शुक्ला नाम की महिला की चेन लूटी, जिससे उनके गले में गंभीर चोट भी आई थी। इसके तुरंत बाद सेक्टर-7 में एक दूसरी महिला से भी लूट की वारदात को अंजाम दिया था। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने बदमाश लुकमान के कब्जे से लूटी गई चेन, तमंचा, कारतूस और घटना में इस्तेमाल बाइक बरामद किया है।

Tags:    

Similar News