Lucknow News: दिवाली मेले का हुआ आयोजन, दृष्टिबाधित बच्चों ने बनाए ये सामान
Lucknow News: निरूपमा सिंह ने बताया कि बच्चों के द्वारा ही मेले की पूरी तैयारी की गई थी। उन्होंने स्वागत के लिए अल्पना बनाई।
Lucknow News: अलीगंज के चेतना संस्थान और जैन लेडीज क्लब की ओर से दिवाली मेले और प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। यहां दृष्टिबाधित बच्चों ने अपने सामानों को बेचने के लिए स्टॉल्स लगाए। वोकेशनल इंचार्ज निरूपमा सिंह ने बताया कि बच्चों के द्वारा ही मेले की पूरी तैयारी की गई थी। उन्होंने स्वागत के लिए अल्पना बनाई। कुल 30 स्टॉल लगाए गए। इसमें उत्पाद, गेम्स और फूड भी शामिल था।
चालीस हजार रुपए की हुई बिक्री
कार्यक्रम में दिवाली पर इस्तेमाल होने वाले उत्पादों को जब दिव्यांग बच्चों ने बनाकर बेचने के लिए स्टॉल्स लगाए, तब वहां खरीदने वालों का तांता लग गया। आम के पत्ते के वंदनवार और जौ लगाकर बनाए गए घड़ों की मांग सबसे ज्यादा रही। बच्चों के तैयार किए गए सभी उत्पाद कुछ ही घंटे में बिक गए। कुल 35 से 40 हजार रुपए की बिक्री हुई।
बच्चों ने तैयार किए ये सामान
संस्थान के सचिव दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि बच्चों ने डिबरी, आम के पल्लव के वंदनवार, रंगोली, रेडिमेड कैंडल्स, फ्लोटिंग कैंडल्स, जेल कैंडल्स, छोटे-छोटे मिट्टी के दीये, घडे और तोरण जैसे सामान तैयार किए। जिन्हें खरीदने के लिए लोगों की भीड़ लग गई। इस दौरान रामायण पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी हुई। जिसमें जीत दर्ज करने वाले छात्रों को सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर जैन लेडीज क्लब से मनीषा जैन समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।